छत्तीसगढ़ में कोयले के काले खेल का खुलासा

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: October 6, 2018
छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के शासन में कोयले की अवैध खुदाई और ढुलाई के आरोप हमेशा से लगते रहे हैं, लेकिन भाजपा नेता हमेशा इससे इन्कार करते रहे हैं या इनकी अनदेखी करते रहे हैं।

Coal scam

इस बीच बिलासपुर में एसपी आरिफ शेख की सख्ती ने जिले में कोयले के अवैध कारोबार का बड़ा खुलासा करके सबको चौंका दिया है।

बिलासपुर के हरदी में शिवम कोल डिपो में पुलिस ने छापा मारा तो वहां से 188 टन कोयला, तीन ट्रक और जेसीबी मशीन बरामद हुए। डिपो में कोयले में मिलावट करके लोडिंग की जा रही थी।

पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए पहले डिपो की घेरेबंदी करवाई और फिर भारी पुलिस बल के साथ डिपो पर छापा मारा। हालांकि डिपो संचालक रामजी कुशवाहा पकड़ में नहीं आ सका।

पुलिस ने मुंशी और ट्रक चालक समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया। मौके पर तीन ट्रकों में लोड 24 टन, 18 टन, 46 टन और डिपो से 100 टन कोयला जब्त किया गया। पूछताछ में जानकारी मिली कि शिवम कोल डिपो का संचालक रामजी कुशवाहा है, जो मौके से फरार है।

मुंशी कोयले के दस्तावेज भी नहीं दे पाया जिसके बाद पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले आई। कोयले की हेराफेरी के जुर्म में इन लोगों पर 41(1-4)/ 379 के तहत कार्रवाई की गई है।

नईदुनिया के मुताबिक, हिर्री टीआई पुनीराम बघेल ने बताया कि शिवम कोल डिपो में कोयला डंप कर मिलावट का काम चल रहा था। इस कार्रवाई के दौरान डिपो संचालक रामजी कुशवाहा का नाम सामने आया है, जो फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

बाकी ख़बरें