छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के शासन में कोयले की अवैध खुदाई और ढुलाई के आरोप हमेशा से लगते रहे हैं, लेकिन भाजपा नेता हमेशा इससे इन्कार करते रहे हैं या इनकी अनदेखी करते रहे हैं।
इस बीच बिलासपुर में एसपी आरिफ शेख की सख्ती ने जिले में कोयले के अवैध कारोबार का बड़ा खुलासा करके सबको चौंका दिया है।
बिलासपुर के हरदी में शिवम कोल डिपो में पुलिस ने छापा मारा तो वहां से 188 टन कोयला, तीन ट्रक और जेसीबी मशीन बरामद हुए। डिपो में कोयले में मिलावट करके लोडिंग की जा रही थी।
पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए पहले डिपो की घेरेबंदी करवाई और फिर भारी पुलिस बल के साथ डिपो पर छापा मारा। हालांकि डिपो संचालक रामजी कुशवाहा पकड़ में नहीं आ सका।
पुलिस ने मुंशी और ट्रक चालक समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया। मौके पर तीन ट्रकों में लोड 24 टन, 18 टन, 46 टन और डिपो से 100 टन कोयला जब्त किया गया। पूछताछ में जानकारी मिली कि शिवम कोल डिपो का संचालक रामजी कुशवाहा है, जो मौके से फरार है।
मुंशी कोयले के दस्तावेज भी नहीं दे पाया जिसके बाद पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले आई। कोयले की हेराफेरी के जुर्म में इन लोगों पर 41(1-4)/ 379 के तहत कार्रवाई की गई है।
नईदुनिया के मुताबिक, हिर्री टीआई पुनीराम बघेल ने बताया कि शिवम कोल डिपो में कोयला डंप कर मिलावट का काम चल रहा था। इस कार्रवाई के दौरान डिपो संचालक रामजी कुशवाहा का नाम सामने आया है, जो फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
इस बीच बिलासपुर में एसपी आरिफ शेख की सख्ती ने जिले में कोयले के अवैध कारोबार का बड़ा खुलासा करके सबको चौंका दिया है।
बिलासपुर के हरदी में शिवम कोल डिपो में पुलिस ने छापा मारा तो वहां से 188 टन कोयला, तीन ट्रक और जेसीबी मशीन बरामद हुए। डिपो में कोयले में मिलावट करके लोडिंग की जा रही थी।
पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए पहले डिपो की घेरेबंदी करवाई और फिर भारी पुलिस बल के साथ डिपो पर छापा मारा। हालांकि डिपो संचालक रामजी कुशवाहा पकड़ में नहीं आ सका।
पुलिस ने मुंशी और ट्रक चालक समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया। मौके पर तीन ट्रकों में लोड 24 टन, 18 टन, 46 टन और डिपो से 100 टन कोयला जब्त किया गया। पूछताछ में जानकारी मिली कि शिवम कोल डिपो का संचालक रामजी कुशवाहा है, जो मौके से फरार है।
मुंशी कोयले के दस्तावेज भी नहीं दे पाया जिसके बाद पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले आई। कोयले की हेराफेरी के जुर्म में इन लोगों पर 41(1-4)/ 379 के तहत कार्रवाई की गई है।
नईदुनिया के मुताबिक, हिर्री टीआई पुनीराम बघेल ने बताया कि शिवम कोल डिपो में कोयला डंप कर मिलावट का काम चल रहा था। इस कार्रवाई के दौरान डिपो संचालक रामजी कुशवाहा का नाम सामने आया है, जो फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।