कोयला खदान में लापरवाही से दो लोगों की जान गई

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: November 24, 2018
छत्तीसगढ़ में भूमिगत खदानों में लापरवाही के कारण लोगों की मौत होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। अंबिकापुर में एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र की न्यू कुमदा में भूमिगत खदान में शुक्रवार की सुबह छत गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

coal mine

छत गिरने से माइनिंग सरदार राजेन्द्र प्रसाद और ब्लास्टिंग क्रू मेंबर अजय कुमार सिंह की छत के नीचे दबने से मौत हो गई। इस हादसे में ब्लास्टिंग क्रू मेंबर बिजेंद्र नाथ और लाइन मिस्त्री शिव प्रसाद को भी गंभीर चोटें आई हैं।

नईदुनिया की खबर के अनुसार, यह घटना खदान के 24 डिस्ट्रिक्ट के 20 लेबिल में हुई है। मृतक माइनिंग सरदार इन तीनों कर्मचारियों के साथ खदान के 24 लेबिल डिक्लरिंग डिस्ट्रिक्ट में गोफ एरिया को नीचे गिराने के लिए इन्ड्यूज ब्लास्टिंग करने के लिए छत के होल को चार्जिंग का काम कर रहे थे और तभी यह हादसा हो गया।

रिपोर्ट के अनुसार, छत का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर गया और इसके नीचे दबने से राजेंद्र प्रसाद और अजय की मौत हो गई। बाकी दो कर्मचारियों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक सतीश श्रीवास्तव, सूरजपुर एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल अपनी टीम के साथ खदान परिसर में पहुंचे। श्रमिक नेताओं के साथ अन्य कई लोग वहां मौजूद हैं। घटना की वजह से खदान में कोयला उत्पादन सुबह से पूरी तरह ठप है। कोयले की चट्टान के नीचे दबे शवों को निकालने के प्रयास जारी हैं। 
 
 

बाकी ख़बरें