भाजपा नेता के बेटे ने कार से 4 मजदूरों को कुचला

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: September 3, 2018
राजस्थान में राजधानी जयपुर में एक भाजपा नेता के सत्ता के नशे में डूबे बेटे ने चार मजदूरों को कार से कुचल दिया। इनमें से 2 मजदूरों की मौत हो गई और दो बुरी तरह से घायल हो कर मौत से जूझ रहे हैं।

accident

सत्ता और शराब के नशे में चूर भरत भूषण मीणा ने शुक्रवार की रात फुटपाथ पर सो रहे 4 मजदूरों पर अपनी एसयूवी गाड़ी चढ़ा दी। इस गाड़ी पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा का पोस्टर भी लगा मिला है।

जनसत्ता की रिपोर्ट के अनुसार, 35 साल का भारत भूषण नशे में धुत्त था और उसके खून में एल्कोहल की मात्रा सामान्य से 9 गुना ज्यादा पाई गई।

भारत भूषण अपने साथियों के साथ कार में जा रहा था। उसके सारे साथी भी शराब के नशे में थे। एसयूवी ने पहले गांधी नगर रेलवे स्टेशन फ्लाईओवर के नीचे पहले फुटपाथ में टक्कर मारी। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ने कार को भगाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान उसकी गाड़ी बेकू हो गई और वहां सो रहे 4 मजदूरों पर चढ़ गई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी अच्छी पिटाई की। बाद में लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने भरत के उपर हत्या की कोशिश और शराब पीकर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है।

जिस एसयूवी गाड़ी से यह घटना हुई है, वह भरत के पिता बद्री नारायण मीणा के नाम पर रजिस्टर्ड है। बद्री नारायण मीणा भाजपा किसान मोर्चा का नेता है।

बाकी ख़बरें