मध्यप्रदेश का डिफॉल्टर मंत्री सुरेंद्र पटवा

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: August 16, 2018
मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के पर्यटन और संस्कृति मंत्री ने कर्ज लेकर न चुकाने की ऐसी संस्कृति विकसित कर दी कि जिसके कारण बैंक ऑफ बड़ौदा ने उन्हें विलफुल डिफॉल्टर घोषित करने का नोटिस जारी कर दिया है।

Surendra patwa

बैंक ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के बेटे सुरेंद्र पटवा की कंपनी पटवा ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड पर 36 करोड़ रुपए बकाया होने पर सुरेंद्र पटवा मोनिका पटवा, भारत पटवा, महेंद्र पटवा और फूलकुंवर पटवा के नाम कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ये सभी सुरेंद्र पटवा के परिवार के सदस्य हैं। फूलकुंवर पटवा सुरेंद्र पटवा की मां और सुंदरलाल पटवा की पत्नी हैं।

इसके साथ ही पटवा ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड और स्टार सिटी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बैंक का कहना है कि मंत्री सुरेंद्र पटवा क्षमता होने के बावजूद कर्जा नहीं चुका रहे हैं।

बैंक ने पहले भी कंपनी के डायरेक्टरों को नोटिस जारी किए थे और कुछ समय पहले बैंक ने पटवा ऑटोमोटिव की इंदौर और उज्जैन स्थित अचल संपत्ति को कब्जे में ले लिया था।

सुरेंद्र पटवा ने पटवा ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड के नाम से  शोरूम शुरू करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लिया था, लेकिन उसके बाद उन्होंने बैंक की किस्तें नहीं चुकाईं।

सुरेंद्र पटवा के खिलाफ एक चेक बाउंस होने का भी मामला कोर्ट में चल रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उन्हें अपने मंत्रिमंडल में लगातार बनाए हुए हैं। यहाँ तक कि अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के नाम पर आवंटित बंगले पर भी ये काबिज़ थे जो अभी कुछ ही दिन पहले उन्होंने खाली किया है।
 
 

बाकी ख़बरें