ATS ने सनातन संस्थान के कार्यकर्ता के घर से भारी मात्रा में बरामद किए बम और विस्फोटक

Written by Sabrangindia Staff | Published on: August 11, 2018
महाराष्ट्र आतंक विरोधी दस्ते (ATS) ने सनातन संस्थान के कार्यकर्ता वैभव राउत के घर से कम से कम आठ देशों के बम और अन्य विस्फोटक बरामद किए हैं। 



देर रात एटीएस ने पालघर में एक लोकल दुकान के सामने राउत के घर पर तलाशी ली। सूत्रों के मुताबिक, उसके निवास से आठ देशों के द्वारा बनाए गए बम बरामद किए गए हैं। एटीएस टीम ने नजदीकी दुकान से गनपाउडर और डिटोनेटर्स जैसे रॉ मैटेरियल को भी जब्त किया है। 

पुलिस ने दावा किया कि बड़ी मात्रा में बरामद गनपाउडर लगभग दो दर्ज बम बनाने के पर्याप्त है। 

छापेमारी के बाद राउत को हिरासत में ले लिया गया है। छापेमारी के दौरान डॉग स्क्वॉड भी मौके पर मौजूद थे। 

फोरेंसिक एक्सपर्ट आगे की जांच कर रहे हैं। वैभव राउत सनातन संस्थान और मुंबई के पास नालसोपारा से कुछ अन्य हिंदू संगठनों से जुड़ा हुआ था। राउत को आज दोपहर कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

इस बीच एटीएस के सूत्रों का कहना है कि अमोल काले  (जिसे जून के महीने में गिरफ्तार किया गया था) पेशे से एक इंजीनियर और गौरी लंकेश हत्या मामले में मास्टरमाइंड है। गौरी लंकेश की हत्या के मामले में एसआईटी ने उससे पूछताछ की थी। जिसमें उसने संगठन के दस लोगों की सूची दी थी जिसमें वैभव राउत भी शामिल था। 

वहीं सनातन संस्था की ओर से प्रेस को एक बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि वैभव राउत हिंदू जनजागृति समिति का सदस्य था। हालांकि वह पिछले कुछ महीने से सक्रिय नहीं था। 

हिंदू जनजागृति समिति के संचालक सुनील घनवत का कहना है कि राउत एक बेखौफ गोरक्षक है। 

हालांकि राउत ने पिछले कुछ महीनों में किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया है। सुनील का कहना है कि उस पर गलत तरीके से केस लगाकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता का अनावश्यक उत्पीड़न किाय जा रहा है। 

बाकी ख़बरें