अटेंडेंस पोर्टल में खुलती हैं अश्लील तस्वीरें और वीडियो

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: August 3, 2018
छत्तीसगढ़ में शिक्षकों और शिक्षिकाओं की ऑनलाइन हाजिरी लगाने के लिए कॉसमॉस स्कीम के तहत बाँटे गए टेबलेट अध्यापकों को शर्मसार कर रहे हैं।

Biometric

रायगढ़ जिले में 30 से ज्यादा स्कूलों से शिकायत मिली है कि इन टैबलेट में हाजिरी लगाने के लिए अंगूठा लगाने के लिए पोर्टल खोलते ही अश्लील तस्वीरें और वीडियो खुल जाते हैं।

नईदुनिया की खबर के अनुसार, कॉसमॉस स्कीम के तहत प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में टेबलेट बांटे गए हैं और इनमें शालाकोष के नाम से बने पोर्टल में स्कूलों के शिक्षकों को हाजरी लगानी होती है। ये ऑनलाइन पोर्टल बायोमेट्रिक सिस्टम से चलता है जिसमें शिक्षकों को रोजाना सुबह शाम अपनी और छात्रों की हाजिरी भरनी होती है लेकिन टेबलेट शुरू करने के बाद पोर्टल खोलते ही उसमें पोर्न वीडियो और अश्लील तथा नग्न तस्वीरें खुल रही हैं। इससे स्कूलों में शर्मिंदगी का माहौल बन रहा है।

रायगढ़ जिले में भी बीते दो दिनों से स्कूलों से ऐसी शिकायतें आ रही हैं और पूरे जिले भर में संकुलों एवं बीआरसी के पास ऐसी करीब 30 शिकायतें आ चुकी हैं। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने संचालनालय एवं एनआइसी रायपुर से तकनीकी मदद मांगी है। अश्लीलता जैसा संवेदनशील मामला होने के कारण शिक्षक-शिक्षिकाएं संकोचवश अधिकारियों से इसकी शिकायत भी नहीं कर पा रहे हैं।

कॉसमॉस योजना में रायगढ़ जिले में सरकारी प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंडरी तक कुल 3,136 स्कूलों में टेबलेट बांटे गए हैं। टेबलेट में सुबह स्कूल पहुंचते ही शिक्षकों को साढ़े 9 बजे से 10 बजे के बीच अपनी अटेंडेंस लगनी है और इसके बाद स्कूल से अवकाश के बाद निकलते समय चार से साढ़े 4 बजे के बीच दूसरी बार अटेंडेंस लगानी है, लेकिन अश्लील तस्वीरों के बाद अब शर्म से बचने के लिए स्कूलों में शिक्षक सामूहिक की जगह एक-एक कर अपनी एंट्री करते हैं।
 
 

बाकी ख़बरें