रेतमाफिया के खिलाफ छात्राओं ने किया चक्काजाम

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: July 21, 2018

मध्यप्रदेश में खनन माफिया और रेत माफिया का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि वो खुलेआम सरकारी अफसरों पर भी हमला करने से नहीं हिचकते। ऐसे में उनकी मनमानी से आम जनता भी बेहद त्रस्त हो चुकी है। खंडवा में तो रेत माफिया की असामाजिक हरकतों ने स्कूली छात्राओं के लिए भी मुश्किलें पैदा कर दी हैं।
 

Student protest against sand mafia
Image Courtesy: https://naidunia.jagran.com


परेशान छात्राओं ने गुरुवार को खंडवा में रैली निकाली और हरसूद मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। छात्राओं का कहना था कि सड़क के किनारे रेत के ढेर लगे हैं और दिन भर आवारा लोग यहां खड़े रहते हैं, जबकि पास में ही सूरजकुंड कन्या विद्यालय है, और ये लोग स्कूल आने-जाने के समय छेड़खानी करते हैं।

नईदुनिया की खबर के मुताबिक छात्राओं का ये प्रदर्शन भी उस दिन हुआ जब राज्यपाल आनंदी बेन के आने को लेकर शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात थी। खैरियत ये रही कि प्रदर्शन राज्यपाल के निकल जाने के बाद हुआ। पुलिस को इस पूरे प्रदर्शन की खबर नहीं लग पाई, जबकि छात्राओं ने विशाल रैली निकाली और नारे लगाए।

छात्राएं अतिक्रमण हटाओ, रेत माफिया की तानाशाही नहीं चलेगी, जैसे नारे लगा रही थीं। चक्काजाम की खबर मिलने पर नगर पुलिस अधीक्षक मनोहर बारिया मौके पर पहुंचे और छात्राओं से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

नगर पुलिस अधीक्षक मनोहर बारिया से छात्राओं ने कहा कि स्कूल के पास खड़े मनचले लड़कियों पर अश्लील कमेंट करते हैं। छात्राओं ने मांग की स्कूल के पास खड़े होने वाले शोहदों पर कार्रवाई की जाए और स्कूल के पास का अतिक्रमण हटाया जाए।

छात्राओं ने रैली निकाली और गोल घेरा बनाकर बीच सड़क पर खड़ी हो गईं। इससे चक्का जाम हो गया। छात्राओं ने जिला कलेक्टर विशेष गढ़पाले का ज्ञापन भी दिया और चेतावनी दी कि अगर सात दिनों के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो वो फिर से आंदोलन करेंगी।
 
 

बाकी ख़बरें