फसल बीमा पर तहसीलदार की डांट के बाद किसान की मौत

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: July 18, 2018
छत्तीसगढ़ में किसानों की बदहाली और अकाल मौतों का सिलसिला जारी है। मुंगेली तो तो अधिकारियों के सामने फसल बीमा की राशि न मिलने की समस्या बताते-बताते ही एक किसान बेहोश होकर गिर गया और उसकी मौत हो गई।

Protest

फसल बीमा राशि के भुगतान को लेकर मुंगेली जिला कलेक्टरेट का घेराव करने जा रहे किसानों की अधिकारियों बातचीत के दौरान ही अपनी विपदा बताते-बताते किसान मनहरण साहू बेहोश होकर गिर पड़ा और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

नईदुनिया के मुताबिक, मुंगेली जिले के बदरा ठाकुर गांव के लोगों को जिला कलेक्टर ने फसल बीमा का जल्द भुगतान कराने का वादा किया था, लेकिन जब किसानों को कोई भुगतान नहीं हुआ तो 18 गांवों के किसानों ने मंगलवार को एकजुट होकर कलेक्टरेट का घेराव करने का ऐलान कर दिया था।
आंदोलन को रोकने के लिए अधिकारी किसानों से बात करने पहुंचे तो जब 65 वर्षीय किसान मनहरण साहू अधिकारियों की लापरवाही के बारे में बोलते-बोलते अचानक गिर पड़ा और बेहोश हो गया। उसे एंबुलेंस से सिम्स भेजा गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

पथरिया की एसडीएम आराध्या कुमार ने बताया कि बदरा ठाकुर में फसल बीमा की राशि की मांग को लेकर आंदोलन करने की तैयारी कर रहे किसानों को समझाने अधिकारियों की टीम गई थी और उसी बीच एक किसान की तबीयत खराब हो गई थी जिसकी रास्ते में मौत हो गई। किसान की मौत की जानकारी मिलते ही किसानों का गुस्सा भड़क उठा और वे नारेबाजी करने लगे।

दैनिक भास्कर के अनुसार, किसानों का कहना था कि पटवारी ने किसानों से रिश्वत लेकर मुआवज़ा तैयार किया था और जिन किसानों ने उसे रिश्वत नहीं दी, उनको न तो मुआवजा बनाया और न ही फसल बीमा। किसान मनहरण साहू जब ये बात अधिकारियों को बता रहे थे तभी तहसीलदार ने उसे डांटना शुरू कर दिया। दोनों के बीच बहस भी हुई और इसी दौरान किसान के सीने में दर्द उठा और वह बेहोश होकर गिर गया। सिम्स ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। 

गुस्साए किसान कलेक्टरेट पहुंचकर मृतक किसान के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग करने लगे। घटना के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और कांग्रेस के नेता भी मुंगेली कलेक्टरेट पहुंचे और मृत किसान के परिजनों को 20 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग करने लगे।

आंदोलनकारी किसान फसल बीमा की राशि का जल्द वितरण कराने की मांग कर रहे हैं। बदरा ठाकुर गांव की सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक मेघूराम साहू का कहना है कि बदरा ठाकुर में किसी किसान को फसल बीमा की राशि नहीं मिली है। केवल चार किसानों को मुआवज़ा मिला है जो दूसरे बैंक के खातेदार हैं।
 
 

बाकी ख़बरें