"हिंदू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने 51 गायों को छीन कर गौशाला को सौंपा"
Representational image. Photo credit: Jansatta
मुस्लिम परिवार ने 51 गाय लेने का आरोप पुलिस पर लगाया है। उनका कहना है कि हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने इन गायों को छीन लिया। घटना राजस्थान के अलवर की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुस्लिम परिवार का कहना है कि पुलिस ने 51 गायों को छीन कर गांव की गौशाला को सौंप दिया। पिछले करीब 10 दिनों से ये परिवार अपनी गायों को वापस पाने के लिए स्थानीय अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। उधर पुलिस का कहना है उसका इससे कोई लेना देना नहीं है।
ज्ञात हो कि करीब 6 महीने पहले गाय को लेकर भीड़ द्वारा पहलू खान की हत्या कर दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुब्बा खान (45) का कहना है कि गौरक्षकों की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने जबरन मेरे 51 गायों को स्थानीय गौशाला में के हवाले कर दिया। खान का कहना है कि गायों को पाने के लिए वह अब एसडीएम और पुलिस थाने का चक्कर काट रहा है लेकिन अब तक कुछ भी नहीं हो पाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि उसका इस मामले में कोई हाथ नहीं है और स्थानीय लोग ही गायों को गौशाला ले गए थे।
रिपोर्ट के मुताबिक खान के पास फिलहाल 17 बछड़े हैं। उन्होंने किशनगढ़ पुलिस थाना और एसडीएम को इस बाबात हलफनामा भी दिया है। मियो पंचायत के मुख्य शेर मोहम्मद ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने दावा किया कि शिकायतों के अनुसार खान गोकशी में शामिल था। शेर मोहम्मद ने ये भी कहा कि अगर एेसा है तो पुलिस ने उसके खिलाफ अब तक केस दर्ज क्यों नहीं किया। वहीं अलवर के एसपी राहुल प्रकाश ने शनिवार को मीडिया को बताया कि उन्हें इस मामले की अभी कोई जानकारी नहीं है, जानकारी मिलने के बाद ही कुछ टिप्पणी कर सकते हैं।