लखनऊ अंबेडकर विविः दलित छात्र की पिटाई मामले में प्रोफेसर समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज

Published on: August 22, 2017
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में दलित छात्र श्रेयात बौद्ध की पिटाई के आरोप में प्रोफेसर समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इन चार आरोपियों पर मारपीट, बलवा और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


Image: National Dastak

सोमवार को मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कैंपस में छात्रों ने प्रदर्शन किया। वह विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग कर रहे थे कि वह उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करे और एफआईआर दर्ज करवाए। इसे लेकर कैंपस में दिनभर हंगामा व प्रदर्शन चला।कार्यवाहक कुलपति प्रो.आरबी राम ने कईबार समझाने की कोशिस की लेकिन छात्र बिना ठोस कार्रवाई के पीछे हटने को तैयार नहीं हुए।

बीबीएयू के छात्र श्रेयात बौद्ध की बीती रात कैंपस गेट पर पिटाई कर दी गई थी। इस मामले में पीड़ित छात्र ने प्रोफेसर कमल जायसवाल, ठेकेदार उपेंद्र सिंह व दो अन्य छात्र शशांक तिवारी पर मारपीट, बलवा और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद बड़ी संक्या में छात्र बीबीएयू कुलपति कार्यालय के पास गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।

छात्रों ने आरोप लगाया कि यहां पर दलित छात्रों का उत्पीड़न किया जा रहा है और उन्हें बेवजह पीटा जा रहा है। फिलहाल यहां पर छात्रों ने नारेबाजी की और विवि प्रशासन से मांग की है कि वह आरोपितों पर अपनी ओर से कार्रवाई करे। कार्यवाहक कुलपति प्रो.अरबी राम से मांग की कि वह तत्काल इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई करें।

बता दें कि रविवार की देर शाम श्रेयात बौद्ध के साथ जिन और छात्रों पर भी हमला किया गया ये छात्र विवि में प्रोफेसर द्वारा किये जा रहे महिलाओं के शोषण, भ्रष्टाचार, अनैतिक कार्यों के बारे में लगातार खुलासे करवाने में लगातार संघर्ष करते रहे हैं। प्रोफेसर को जातिवादी मानसिकता के कारण प्रॉक्टर के पद से भी इन छात्रों ने हटवाया था। जिसमें श्रेयात और अश्वनी रंजन अम्बेडकर यूनिवर्सिटी दलित स्टूडेंट्स यूनियन (AUDSU) के सक्रिय सदस्य भी हैं। AUDSU लगातार विवि के अंदर चल रही अराजकता को उजागर कर रहे थे।

साभार-नेशनल दस्तक
 

बाकी ख़बरें