राजस्थान में वोट मांगने आए भाजपा प्रत्याशी को महिलाओं ने लौटाया, वीडियो वायरल

Published on: December 3, 2018
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी को पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में कई जगह भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, भाजपा के वादों और जमीनी हकीकत से लोग इस कदर परेशान हैं कि उन्होंने प्रत्याशियों को सबक सिखाने का मन बना लिया है। राजस्थान में होने वालो चुनावों के मद्देनजर जयपुर की सांगानेर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को लोगों ने उल्टे पांव लौटा दिया। 



जयपुर के सांगानेर इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं को स्थानीय महिलाओं ने लाठियां लेकर अपने इलाके में आने से रोका। महिलाओं का कहना है की बीजेपी के मेयर अशोक लाहोटी चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने बतौर मेयर कुछ काम नहीं किया। इसके साथ ही "बीजेपी वालों वापस जाओ" के नारे लगाए। 



निवार को वार्ड 32 में विरोध हुआ था। इसके बाद अशोक लाहोटी का रविवार को न्यू सांगानेर रोड के क्षेत्र में विरोध हुआ। यह विरोध सफाई व्यवस्था को लेकर हुआ हालांकि, बीजेपी अब इस मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस का पब्लिसिटी स्टंट बता रही है। बीजेपी प्रत्याशियों का यह आरोप लोगों के गले नहीं उतर रहा क्योंकि वीडियो में साफ नजर आ रहा है महिलाएं अशोक लोहाटी का काम न करने को लेकर विरोध करती नजर आ रही हैं।

वार्ड 32 में हुए विरोध के बाद बीजेपी पार्षद जया जैन से भी बदसूलकी की गई थी, जिसमें उनको चोट भी लगी। इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई। बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी गुण्डागर्दी के बल पर चुनाव जीतना चाह रहे है। वहीं सामने आए वीडियो में लोग मुद्दों के आधार पर बीजेपी प्रत्याशियों को उल्टे पांव लौटा रहे हैं। 

मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रत्याशी को पहनाई थी जूते की माला 

मध्य प्रदेश में सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रहे बीजेपी नेताओं को जगह-जगह विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। 19 नवंबर को उज्जैन की नागदा-खाचरौद सीट से लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी दिलीप सिंह शेखावत को चुनाव प्रचार के दौरान गांव खेड़ावदा में एक व्यक्ति ने जूते की माला पहना दी। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ। वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि जब बीजेपी प्रत्याशी दिलीप सिंह शेखावत एक ग्रामीण के चरण स्पर्श कर वोट का अनुरोध करते हैं तो ग्रामीण ग्रामीण उनके गले में एक माला पहना देता है।

 

बाकी ख़बरें