लोकसभा चुनाव 2019: वोटरों को लुभा रहे थे बुलंदशहर से भाजपा प्रत्याशी भोला सिंह, नजरबंद

Written by sabrang india | Published on: April 18, 2019
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर लोकसभा सीट पर गुरुवार को द्वितीय चरण के मतदान जारी हैं। इस बीच यहां जेपी जनता इंटर कॉलेज से खबर आ रही है कि बीजेपी प्रत्याशी भोला सिंह बूथ पर जाकर वोटरों को लुभाने की कोशिश की। इसके लिए जिलाधिकारी ने उन्हें नोटिस जारी करने के साथ ही उन्हें नजरबंद करने का आदेश दे दिया है।

गौरतलब है कि भोला सिंह के खिलाफ किसी ने जिलाधिकारी को शिकायत की कि उन्होंने जेपी जनता इंटर कॉलेज में जाकर बूथ का निरीक्षण किया और वोटरों को लुभाकर आचार संहिता का उल्लंघन किया है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने भोला सिंह को नोटिस जारी किया है।

आचार संहिता का उल्लंघन करने व अन्य प्रत्याशियों की शिकायत पर बीजेपी प्रत्याशी भोला सिंह को नजरबंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। यह आदेश जिलाधिकारी अभय सिंह ने जारी किया है। भोला सिंह को नजरबंद करने के लिए जिलाधिकारी, एसडीएम सदर व टीम रवाना हो चुकी है।

2014 में लोकसभा चुनाव के अनुसार इस सीट पर 17 लाख से अधिक वोटर हैं. इनमें 9 लाख से अधिक पुरुष और करीब 8 लाख महिला वोटर हैं. बुलंदशहर में करीब 77 फीसदी हिंदू और 22 फीसदी मुस्लिम आबादी रहती हैं. बुलंदशहर लोकसभा के अंतर्गत कुल 5 विधानसभा अनूपशहर, बुलंदशहर, डिबाई, शिकारपुर और स्याना विधानसभा सीटें आती हैं. 2017 विधानसभा चुनाव में इन सभी 5 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है.

बुलंदशहर की ही स्याना विधानसभा सीट वही जगह है जहां पर 2018 के आखिर में गोहत्या के शक में हिंसा हुई थी. इस हिंसा में एक पुलिसकर्मी और एक युवक की मौत हो गई थी. बुलंदशहर हिंसा ने राजनीतिक तौर पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

2014 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में मोदी लहर दिखा जिस कारण बीजेपी का जादू चला था. बुलंदशहर में भी बीजेपी के भोला सिंह को प्रचंड जीत हासिल की थी. 2014 के चुनाव में भोला सिंह को 60 फीसदी वोट मिले थे, कुल पड़े 10 लाख वोटों में से उन्हें करीब 6 लाख वोट मिले थे. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप कुमार जाटव को 1 लाख 82 हजार वोट मिले थे. 2014 के चुनाव में यहां सिर्फ 58 फीसदी मतदान हुआ था.

बाकी ख़बरें