वाराणसी में युवाओ ने मोदी के जन्मदिन पर पकोड़े तलकर मांगा रोजगार, थाली बजाकर जताया विरोध

Written by Sabrangindia Staff | Published on: September 19, 2021
17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान भाजपा समर्थकों में खुशी का माहौल नजर आया तो वहीं ट्विटर, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर युवा रोजगार मांगते नजर आए। इस दौरान पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके जन्मदिन पर युवाओं ने कहीं अपना मुंह काला कर सरकार का ध्यानाकर्षित करने की कोशिश की तो कहीं थाली बजाकर। 



इस दौरान राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस ट्विटर ट्रेंड में छाया रहा। जिसमें उनसे ‘दो करोड़ नौकरियां कहां हैं’ पूछा गया। सवाल पूछने वालों की फेरहिस्त में युवाओं के साथ-साथ कई राजनीतिक दिग्गज और रिटायर्ड IAS अधिकारी भी थे। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीएम पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि देश अपने पीएम को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस की शुभकामनाएं दे रहा है।

सात साल पहले जिस समय मोदी को भाजपा ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था उस वक्त वे सबसे ज्यादा चर्चित थे लेकिन जैसे ही उन्होंने पहला कार्यकाल संभाला उनके वादे हवा हवाई साबित हुए। अभी वे दूसरे कार्यकाल संभाले हुए हैं लेकिन इस बीच बेरोजगारी, महंगाई आदि से त्रस्त जनता के बीच मोदी का खुमार उतरता नजर आ रहा है। अब युवा रोजगार मांग रहे हैं। यही कारण है कि सबसे ज्यादा सीटों वाले राज्य यूपी में मोदी का जमकर विरोध हो रहा है। 



बता दें कि पीएम मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा कार्यकर्ता इसे सेवा सप्ताह के रूप में मनाते रहे हैं। लेकिन विपक्ष ने इसे राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस घोषित कर दिया है। इस मौके पर सोशल मीडिया यूज़र्स मोदी सरकार से रोजगार को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। युवाओं ने बेरोज़गारी के मुद्दे पर पीएम मोदी को उनके बर्थडे वाले दिन ही घेरा है।


 पानी में उतरकर विरोध करते युवा- PC- Jagran.com
इस मामले में पत्रकार प्रशांत शुक्ला ने ट्विटर पर जानकारी सांझा कर बताया कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वारणसी में युवाओं ने अपना मुंह काला करके बेरोज़गारी दिवस मनाया।

उन्होंने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री के संसंदीय क्षेत्र वाराणसी में बेरोजगार अपना मुंह काला करके मोदी जी का सेवा सप्ताह और अपना #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस #NationlUnemploymentDay #राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस मना रहे हैं। मोदीजी ये सेवा सप्ताह नहीं शर्मिंदगी का सप्ताह होना चाहिए।”

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने देश के युवाओं को हर साल लाखों रोजगार देने का दावा किया था। जबकि हाल ही में इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाईजेशन और एशियन डेवलपमेंट बैंक की एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें ये अनुमान लगाया गया है कि कोरोना काल के दौरान 30 की उम्र के नीचे के क़रीब चालीस लाख से अधिक भारतीयों ने अपनी नौकरियाँ गंवाई हैं। इसका सबसे बुरा असर 15 से 24 साल के लोगों पर पड़ा है। देश में चल रही आर्थिक मंदी और बेरोज़गारी उच्चतम स्तर पर पहुंचने के चलते भारतीय युवा सरकार के प्रति अपनी नाराज़गी लगातार ज़ाहिर कर रहे हैं।


पकौड़ा तलतीं युवा कांग्रेस की प्रवक्ता रोशनी जायसवाल व अन्य। - PC- Amar Ujala

Read more: https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/varanasi/on-pm-modi-birthday-var...
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर झुनझुना बजाकर और लॉलीपॉप बांटकर विरोध किया। जिलाध्यक्ष विश्वनाथ कुंवर की अध्यक्षता में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में शहर में कई स्थानों पर पीएम के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। युवा कांग्रेस की प्रवक्ता रोशनी जायसवाल के नेतृत्व में न्यू कालोनी ककरमत्ता में पकौड़ा तलकर और केक काटकर विरोध जताया गया।  

वहीं एनएसयूआई की बीएचयू इकाई की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बेरोजगारी के खिलाफ छित्तूपुर गेट से विरोध मार्च निकाला गया। बीएचयू सिंह द्वार तक निकाले गए इस मार्च में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि 2019 में ग्रुप डी की भर्ती के लिए एक करोड़ से ज्यादा पढ़े लिखे युवाओं ने आवेदन किया। इसके लिए 500 रुपये की फीस भी दी लेकिन अब तक नियुक्ति नहीं हुई। 

जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पानी में घुसकर पोस्‍टर और बैनर के साथ जल सत्‍याग्रह करते हुए प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बेरोजगारों के लिए रोजगार की मांग की। इस दौरान सपा सदस्यों ने कहा कि प्रधानमंत्री बने से पहले पीएम ने वादा किया था कि हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। लेकिन, उनकी गलत नीतियों से लाखों रोजगार चले गए और जिस तरह से वह निजीकरण को बढ़ावा दे रहे हैं इससे भविष्य में बेरोजगारी बढ़ने की पूरी संभावना है। देश कुछ मुट्ठी भर पूंजी पतियों के हाथों में जा रहा है। बताया कि सरकार की नाकामियों की वजह से देश में दिन- प्रतिदिन बेरोजगारी बढ़ती जा रही है आज 17 सितंबर को उनके जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ महानगर महासचिव अमन यादव ने अर्धनग्न होकर सामने घाट मां गंगा के समक्ष मां गंगा की गोद में दोपहर 12 बजे से 12 मिनट तक थाली और घंटा बजाकर मां गंगा से प्रार्थना की।
 

बाकी ख़बरें