UP पंचायत चुनाव: 18 जिलों में 15 को पहले चरण का मतदान, कोरोना गाइडलाइन के कड़ाई से पालन के निर्देश

Written by Navnish Kumar | Published on: April 14, 2021
लखनऊ। UP त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान कल 15 अप्रैल को है। उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। पहले चरण का मतदान जिन जिलों में होना है, मंगलवार की शाम वहां चुनाव प्रचार का शोर थम गया था। चुनाव आयोग ने पहले चरण के मतदान के लिए सभी सुरक्षा पुख्ता इंतजाम कर लिये हैं। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए मतदान सेंटर्स पर कोविड-19 प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराया जाएगा। सभी बूथों पर सैनेटाइजर और मास्क की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा दो गज की दूरी के लिए बूथों पर सर्किल बनाए गये हैं। राज्य चुनाव आयोग ने कहा है कि वोटिंग में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा।



पंचायत चुनाव के पहले चरण में 18 जिला पंचायतों के 779 वार्डों में 11,749 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायतों के 19,313 वार्डों में 71,418 उम्मीदवार, 14,789 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए 1,08,562 और 1,86,583 ग्राम पंचायत वार्डों में 107283 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। कुल करीब तीन लाख प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

जिन जिलों में पहले चरण का मतदान होना है उनमें सहारनपुर, गाजियाबाद के साथ अयोध्या, आगरा, कानपुर नगर, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संतकबीर नगर, हरदोई और हाथरस जिले शामिल हैं।

खास है कि यूपी में सभी 75 जिलों में चार चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। 15 को मतदान का पहला चरण है। 19 अप्रैल को दूसरे, 26 अप्रैल को तीसरे और 29 अप्रैल को चौथे व अंतिम चरण में मतदान होगा। चुनाव की अधिसूचना के मुताबिक पंचायत चुनावों का परिणाम 2 मई को घोषित कर दिया जाएगा। खास बात यह है कि इस बार एक जिले में एक ही चरण में मतदान संपन्न होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि प्रत्येक जिले के सभी विकासखंडों में एक ही चरण में चुनाव कराये जाएं। लेकिन, किसी मंडल में जिलों की संख्या चार से अधिक हैं तो वहां किसी एक चरण में दो जिलों में एक साथ चुनाव कराया जाएगा।

पंचायत चुनाव में चार रंग के बैलेट पेपर होंगे। इस बार जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान के लिए मतदाताओं को अलग-अलग वोट नहीं डालने होंगे, बल्कि मतदाताओं को चारों मतपत्र एक ही मतपेटी में डालने की सुविधा मिलेगा। मतदाताओं की सुविधा के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग रंग के बैलेट पेपर होंगे। जैसे लाल, हरा, नीला और सफेद।

प्रदेश के सभी छोटे-बड़े राजनीतिक दल पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार चुनाव मैदान में भाजपा, सपा और कांग्रेस के साथ-साथ, आम आदमी पार्टी, आजाद समाज पार्टी तथा असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन भी है। सभी पार्टी पंचायत चुनाव को 2022 विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल की तरह देख रही हैं। क्योंकि विधानसभा चुनाव अब एक वर्ष से भी कम वक्त बचा है। ऐसे में पंचायत चुनाव के नतीजों को 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले यूपी की जनता के मूड का संकेत देने वाला माना जा रहा है।

प्रदेश के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने बुधवार को बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल के साथ वोटिंग कराई जाएगी। आयोग ने मतदान केंद्रों के बाहर छह-छह फीट की दूरी पर घेरे बनाने का आदेश जारी किया है। इस दौरान मतदाताओं को मास्क लगाना और सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा। अपर निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि जरूरत पड़ने पर पीपीई किट की भी व्यवस्था की जाएगी।

बाकी ख़बरें