उत्तर भारत के लोगो में योग्यता नही इसलिए नही मिल रहा रोजगार- केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार

Written by Sabrangindia Staff | Published on: September 16, 2019
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने विवादित बयान दिया है। दरअसल केंद्र की मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बरेली में गंगवार ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में रोजगार और नौकरियों की कोई कमी नहीं है।



संतोष गंगवार ने कहा कि हमारे उत्तर प्रदेश में जो रिक्रूटमेंट करने आते हैं, वो इस बात का सवाल करते हैं कि जिस पद के लिए हम रख रहे हैं उस क्वालिटी का व्यक्ति हमें नहीं मिल रहा है। कमी है तो योग्य लोगों की।

मंत्रीजी का कहना है कि हम इसी मंत्रालय को देखने का काम करते हैं। इसलिए मुझे जानकारी है कि देश में रोजगार की कोई कमी नहीं है। रोजगार बहुत है। रोजगार दफ्तर के आलावा हमारा मंत्रालय भी इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है। रोजगार की कोई समस्या नहीं है बल्कि जो भी कंपनियां रोजगार देने आती हैं, उनका कहना होता है कि उन युवाओं में योग्यता नहीं है। मंदी की बात समझ में आ रही है, लेकिन रोजगार की कमी नहीं है।

संतोष गंगवार का बयान ऐसे समय आया है जब बेरोजगारी और आर्थिक हालात को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। वहीं सरकार स्थिति से निपटने के लिए कई ऐलान कर चुकी है।

कांग्रेस पार्टी ऐलान कर चुकी है कि वो आर्थिक मंदी पर पूरे देश में 15 से 25 अक्टूबर के बीच बड़े पैमाने पर प्रदर्शनों का आयोजन करेगी। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को कहा था कि, "हमने आर्थिक मंदी पर 20 से 30 सितंबर को राज्यस्तरीय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है।"

बाकी ख़बरें