बदमाशों ने घर में घुसकर महादलितों को बुरी तरह पीटा, दो को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

Written by sabrang india | Published on: September 5, 2020
पूर्णिया। बिहार की नीतीश सरकार में दलितों-महादलितों पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा खबर यह है कि पूर्णिया जिले में अज्ञात हमलावरों ने महादलित समुदाय के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।



द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार आधी रात को जानकीनगर पुलिस थाने के तहत चांदपुर भंगाहन गांव में हुई, जब कुछ हथियारबंद लोग एक महादलित परिवार के घर में घुसे और उन्हें बेंत, छड़ी और लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया और बाद में दो व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी।

उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) विभाष कुमार ने कहा, मृतकों की पहचान अनमोल ऋषि (50) और सुबोध ऋषि (45) के रूप में की गई है, दोनों चांदपुर भंगाहन गांव के निवासी हैं।

पुलिस मामले की जांच कर रही है, एसडीपीओ ने घटना के पीछे के कारणों पर कुछ भी कहने से इनकार करते हुए कहा कि यह घटना महादलितों और गांव के अन्य व्यक्तियों के बीच भूमि विवाद का परिणाम है।

उन्होंने कहा कि घटना के बाद पुलिस की एक टीम गांव में कैंप कर रही है। एसडीपीओ ने कहा कि तीन घायल व्यक्तियों - भूपेंद्र ऋषि, टेटार ऋषि और राज कुमार ऋषि को इलाज के लिए बनमनखी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तीन घायल व्यक्तियों में से एक भूपेंद्र ऋषि ने कहा कि हथियारों, बेंत, लोहे की छड़ से लैस लगभग 50 व्यक्तियों ने अचानक उनके घरों पर हमला किया। उन्होंने (बदमाशों ने) पहले हमें डंडों, लाठियों और लोहे की छड़ों से पीटा और फिर उन्होंने दो व्यक्तियों को मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया।

 

बाकी ख़बरें