मशहूर अमेरिकी 'टाइम’ मैग्जीन ने कवर स्टोरी में पीएम मोदी को बताया ‘भारत को बांटने वाला’

Written by Sabrangindia Staff | Published on: May 10, 2019

मशहूर अमेरिकी मैग्जीन टाइम ने अपने इंटरनेशनल कवर पेज पर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जगह दी है। जिसमें मैग्जीन ने  अपनी कवर स्टोरी के तहत 'इंडियाज डिवाइडर इन चीफ' (भारत को बांटने वाला) बताया है। स्टोरी को पत्रकार आतिश तसीर के नाम से प्रकाशित किया गया है। 



टाइम मैग्जीन ने अपने 20 मई के प्रिंट एडिशन के लिए यह कवर पेज तैयार किया है। फिलहाल यह स्टोरी उसकी वेबसाइट पर देखी जा सकती है। इसकी हेडिंग है : क्या दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र मोदी सरकार को पांच साल और झेल सकता है? (Can the World's Largest Democracy Endure Another Five Years of a Modi Government?) इसमें मोदी पर अर्थव्यवस्था के मोर्च पर विफल रहने और सांप्रदायिक माहौल खराब करने के आरोप लगाए गए हैं।

स्टोरी में लिखा है, ‘मोदी सरकार (के कार्यकाल) में उदारवादियों और निचली जातियों से लेकर मुसलमानों और ईसाइयों तक पर हमले हुए हैं। मोदी न सिर्फ आर्थिक मोर्च पर विफल रहे, बल्कि उन्होंने भारत में विषैला धार्मिक राष्ट्रवादी माहौल बनाने में मदद भी की।’

स्टोरी में मॉब लिंचिंग और गौरक्षकों के हाथों हुई हिंसा का भी जिक्र करते हुए लिखा गया है कि गाय को लेकर मुसलमानों पर बार-बार हमले हुए और उन्हें मारा गया। एक भी ऐसा महीना नहीं गुजरा जब लोगों के स्मार्टफोन पर वो तस्वीरें न आई जिसमें गुस्साई हिन्दू भीड़ एक मुस्लिम को पीट न रही हो।

कवर स्टोरी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर लिखा गया है कि 2017 में उत्तर प्रदेश में जब बीजेपी चुनाव जीती तो भगवा पहनने और नफरत फैलाने वाले एक महंत को सीएम बना दिया।

टाइम मैग्जीन ने यह स्टोरी और हेडिंग ऐसे समय में दी है जब भारत में लोकसभा चुनाव के पांच चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस स्टोरी से नया सियासी विवाद खड़ा हो गया है। इससे पहले 2015 में भी उसने नरेंद्र मोदी को अपने कवर पेज पर जगह दी थी। तब उसने मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका इंटरव्यू किया था। वहीं, 2012 में गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए भी मोदी ‘टाइम’ के कवर पेज पर आ चुके हैं।

बाकी ख़बरें