*नर्मदा महोत्सव | मोदी, शिवराज और रुपानी की कहानी*

Published on: September 15, 2017


*मोदी* : शिवराज, लगता है मध्य प्रदेश के लाखों लोगों को डूबाना पड़ेगा, इस बार गुजरात में चुनाव के लिए कोई मुद्दा नहीं मिल रहा। 

*शिवराज* : जनता आन्दोलन करेगी, आक्रोश फैलेगा नर्मदा घाटी में, जनसंहार होगा ये तो ! फिर 2018 में मैं क्या बोलूँगा चुनाव में। 

*मोदी* : सत्ता में रहना है या नहीं ! वैसे भी बहुत काम है मुझे, शाह संभाल लेगा मध्य प्रदेश चुनाव। 

*रुपानी* : मोदी जी, आपने जैसा बोला, हमने पूरे राज्य में नर्मदा यात्रा निकालने का फरमान जारी कर दिया है, लेकिन उसमें तथ्य क्या बोले ?

*मोदी* : तथ्यों से सत्ता कहाँ चलती है, तुम बताओ सच क्या है, मैं अभी उसको सकारात्मक भाव में बदल दूंगा। हा हा हा हा !

*रुपानी* : सर, 18 लाख हेक्टेयर सिंचाई की योजना थी, लेकिन उसका तो 25% भी नहीं हो पाया है। इसके अलावा शुरुआत में नर्मदा नहर की लम्बाई 90,389 किमीo थी, जो अभी घट कर सिर्फ 71,748 किमीo रह गयी है, जिसमें अभी भी 41,318 किमीo नहर का निर्माण बाकी है। इससे तो साफ़ पता चल रहा है कि बाँध के गेट्स बंद करने से पानी नहीं मिलने वाला किसी को जब नहर का काम ही पूरा नहीं हुआ है तो।

*मोदी* : किसी को पता नहीं चलेगा, बोलो कि हम पानी सूखाग्रस्त इलाकों में, इतने जिलों में, इतने तालुकाओं में पहुचाएंगे। इतना काफी है लोगों के लिए। 

*रुपानी* : सर, इस बार तो वैसे ही बाढ़ से सारे तालाब लबालब भरे हैं, पानी की जरुरत तो 121 मीटर पर भी आराम से पूरी हो सकती है।

*मोदी* : रुपानी, हम फिर लोगों को कैसे दिखलायेंगे कि हम कितना काम कर रहे है लोगों के लिए, उन्हें भ्रमित करना ही पड़ेगा, उन्हें एहसास करवाओ कि सिर्फ गुजरात की प्यासी जनता के लिए हम मध्य प्रदेश के लाखों लोगों की भी बलि दे सकते हैं। जाओ अब पंडितों का इंतजाम करो।

*शिवराज और रुपानी* (एक स्वर में) : मीडिया का क्या करेंगे ? उन्होंने अगर नर्मदा महोत्सव पूरे देश को दिखा दिया तो पूरा देश यह जान जाएगा कि कैसे हम चुनावी राजनीति के नाम पर लाखों लोगों को डूबाने वाले हैं। 

*मोदी* : इसका भी इंतजाम हो चुका है, योगी को फ़ोन लगाओ और पता करो उसने लाखों बच्चों को मेरे जन्मदिन मनाने के लिए बोला की नहीं ! बाकी शाह मीडिया को गुजरात की जगह उत्तर प्रदेश की ओर घुमा देगा। हा हा हा हा !



September 14-15, 2017



The Forced Drowning of an Ancient Civilization






Pictures from the Narmada Bachao Andolan Facebook Page

बाकी ख़बरें