गंगा स्वच्छता के लिए अनशन कर रहे संत गोपालदास एम्स से गायब

Written by Sabrangindia Staff | Published on: December 7, 2018
नई दिल्ली. गंगा की सफाई को लेकर पिछले तीन दिन से अनशन कर रहे संत गोपालदास जी एम्स से लापता हैं. इस बारे में दो दिन तक जानकारी को छिपाए रखने के बाद गुरुवार को एम्स के मेडिकल सुप्रीमटेंडेंट (एमएस) ने आम आदमी पार्टी के नेता एडवोकेट सोमनाथ भारती के साथ गोपालदास के पिता और उनके समर्थकों को जानकारी दी. लेकिन इस जानकारी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या केंद्र सरकार गंगा की सफाई की मांग कर रहे संतों से वाकई घबरा गई है? क्या स्वामी निगमानंद, स्वामी गोकुलानंद, प्रोफेसर जी.डी.अग्रवाल (स्वामी सानंद) के बाद अब संत गोपालदास गंगा की सफाई के लिए बलि चढ़ गए या चढ़ा दिए गए?

दरअसल आम आदमी पार्टी के नेता सोमानाथ भारती संत गोपालदास के गायब होने के बाद से ही एम्स में धरनारत थे. उनकी मांग थी कि संत गोपालदास कहां है, जानकारी दी जाए?

पहले तो एम्स प्रशासन ने उन्हें नजरअंदाज किया. लेकिन जब संत गोपालदास के पिता, सोमनाथ भारती और समर्थक वहीं डंटे रहे तो एम्स के एमएस को मुंह खोलना पड़ा.

पता चला कि उन्हें देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. पर एम्स से दून शिफ्ट करने की वजह फिर भी नहीं बताई गई. जब दून से पता लगाया गया तो संतों की हठ से घबराई सरकार का क्रूर रवैया सामने आया.

काफी माथपच्ची करने के बाद स्थानीय पत्रकारों को पता लगा कि उन्हें यहां के एक अस्पताल में 5 दिसंबर 2018 को ‘लावारिश’ बताकर भर्ती किया गया था.

उन्हें भर्ती करने वाले लोग कौन थे, आखिर दिल्ली एम्स से देहरादून तक उन्हें कौन लाया? ये सारे सवालों के जवाब देहरादून के उस अस्पताल से नहीं मिल सके.

करीब आठ बजे अस्पताल ने देहरादून पुलिस को सूचित किया कि गोपालदास अचानक गायब हो गए हैं. पुलिस ने बिना इस जानकारी को सार्वजनिक किए चुपचाप उन्हें तलाश करने की कोशिश की. लेकिन जब उन्हें छह दिसंबर की शाम तक नहीं खोजा जा सका तो कुछ पत्रकारों को पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

कौन थे संत गोपालदास

गोपालदास हरिद्वार स्थित मातृसदन आश्रम के एक संत थे. वे पिछले 168 दिनों से अनशन में हैं. इस आश्रम से पहले भी दो संत गंगा सफाई को लेकर बलि चढ़ चुके हैं. संत निगमानंद और स्वामी गोकुलानंद.

गंगा के लिए अनशन करते हुए अपनी जान देने वाले प्रो. जी डी अग्रवाल या स्वामी सानंद मातृसदन का स्थायी हिस्सा नहीं थे. लेकिन उनका जुड़ाव इस आश्रम से जरूर था. अभी इस समय आत्मबोधानंद और पुण्यानंद गंगा की सफाई के लिए अनशनरत हैं. इन दोनों संतों को भी अनशन करते हुए 48 दिन हो गए हैं.

कहीं कोई अनिष्ट का संकेत तो नहीं!

संत गोपालदास के गुरुभाई आत्मबोधानंद जी ने बताया कि उनसे 24 अक्तूबर को आश्रम के लोगों की मुलाकात हुई थी. तब भी उन्होंने कहा था “मेरे यहां रहने से सरकार को तकलीफ है. शायद ये मुझे और कहीं ले जाएं. उन्होंने यह शंका भी जाहिर की थी कि ये लोग मुझे धीमा जहर देकर मातृसदन भी छोड़ सकते हैं, जिससे मैं वहां मर जाऊं और सरकार मेरे कत्ल के आरोप से बच जाए.

लेकिन मैं यहां से कहीं नहीं जाऊंगा’’. आत्मबोधानंद कहते हैं,‘‘ संत गोपालदास को पहले एम्स, ऋषिकेश, फिर जौली ग्रांट, फिर चंडीगढ़ और फिर उन्हें एम्स, दिल्ली ले जाया गया. देहरादून के अस्पताल में लाने से पहले आश्रम को सूचना तक नहीं दी गई. उन्हें एक बार त्रिवेणी घाट में भी लावरिश छोड़ दिया गया था.’’


आत्मबोधानंद पर भी है नजर

आत्मबोधानंद के अनशन ने भी प्रशासन की नींदे उड़ा दी हैं. उन्हें चार दिन पहले ही एम्स, ऋषिकेश में जबरदस्ती ले जाया गया था. उन्हें वहां जबरन लिक्विड फूड देने की कोशिश की गई. आत्मबोधानंद ने जैसे-तैसे आश्रम के लोगों से संपर्क किया और अस्पताल में उनके साथ किए जा रहे दुर्व्यवार के बारे में बताया तो प्रशासन से बातचीत के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.

पिता को लिखी आखिरी चिट्ठी
नवंबर के दूसरे हफ्ते में संत गोपालदास ने अपने पिता को एक चिट्ठी लिखी थी. इसमें उन्होंने साफ लिखा था कि सरकार उन्हें दिल्ली से हटाकर कहीं दूर भेजना चाहती है. उन्होंने अपने पिता से 25 नवंबर को जंतर-मंतर में होने वाले विरोध प्रदर्शन में भी शामिल होने के लिए कहा था.

बूढ़े पिता ने कहा, पीएम साहेब गंगा का दूसरा बेटा लापता है, आप कहां हैं?
संत गोपालदास के पिता ने बताया कि उन्होंने 5 दिसंबर से वे एम्स के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट आफिस के बाहर धरने में हैं. लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं. कोई कह रहा कि देहरादून के जॉलीग्रांट अस्पताल के बाहर उन्हें छोड़ आया गया था तो कोई कह रहा है कि अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

लेकिन अब तो दूर के अस्पताल में भी पता लगा लिया गया ‘गोपाल’ वहां नहीं है. उन्होंने बताया कि मैंने  दिल्ली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की तो रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई. बस एप्लीकेशन लेकर उसकी रिसिविंग दे दी गई. उनके पिता का कहना है कि जब तक मेरा लड़का नहीं मिलता तब तक मैं यहां से नहीं हटूंगा. करीब 75 वर्ष के पिता का कहना है कि मां गंगा के बुलावे पर पीएम मोदी बनारस पहुंचे थे. अब उसी मां के लिए अनशन पर बैठे मेरे गोपाल के लापता होने पर वे मौन क्यों हैं?

क्या वे वाकई में गंगा को मां मानते हैं या फिर गंगा उनके लिए केवल सियासत का जरिया है? भर्राई आवाज में पिता ने कहा, मेरे मन भारी हो रहा है. मन में बुरे ख्याल आ रहे हैं, कहीं मेरा बेटा भी तो....


अनशन में बैठने वाले संतों की हैं चार प्रमुख मांगेः

1. गंगा के लिए गंगा-महासभा द्वारा प्रस्तावित अधिनियम ड्राफ्ट 2012 पर संसद मंे चर्चा कराकर पास कराया जाए. ऐसा न हो सकने पर उस ड्राफ्ट के अध्याय एक (धारा 1 से धारा 9) को राष्ट्रपति अध्यादेश द्वारा तुरंत लागू किया जाए. इसमें गंगा के 50 प्रतिशत प्रवाह को सुनिश्चित करने की बात कही गई थी.

2. उक्त प्रस्ताव के अन्तर्गत अलकनंदा, धौलीगंगा, नंदाकिनी, पिंडर तथा मंदाकिनी नदियों पर सभी निर्माणाधीन और प्रस्तावित परियोजनाएं तुरंत निरस्त की जाएं. गंगाजी और उसकी सहायक नदियों पर सभी प्रस्तावित जलविद्युत परियोजनाओं को भी निरस्त किया जाए.

3. उपरोक्त ड्राफ्ट अधिनियम की धारा 4 (डी) वन कटान तथा 4(एफ) खनन, 4 (जी) किसी भी प्रकार की खुदाई पर पूरी तरह से फौरन रोक लगे.

4. एक गंगा-भक्त परिषद का प्रोविजिनल गठन हो, इसमें नामांकित 20 सदस्य हों, जो गंगा और केवल गंगा के हित में काम करने की शपथ लें.

साभार- आज तक

बाकी ख़बरें