रेलवे की मुसाफिरों पर सर्जिकल स्ट्राइक: थर्ड AC का किराया फ्लाइट से दोगुना

Published on: October 28, 2016
नई दिल्ली. दीपावली पर रेलवे के तत्काल और प्रीमियम टिकट के किराए में भारी इजाफा हो गया है। पैसेंजर्स को आम दिनों की तुलना में तीन से पांच गुना तक किराया चुकाना पड़ रहा है। हालत ये है कि कई जगहों के लिए ट्रेन के थर्ड एसी का किराया फ्लाइट के किराए से दोगुना तक हो गया है। एक हजार का टिकट मिल रहा है ढाई हजार में...

Indian Railway
 
- आम दिनों में जहां भोपाल से दिल्ली तक थर्ड एसी में नॉर्मल रिजर्वेशन टिकट 1045 था, वो ढाई हजार के करीब पहुंच चुका है।
- हालांकि, ये सभी सुविधा और स्पेशल ट्रेनें हैं। इनमें राजधानी, शताब्दी और दूरंतो एक्सप्रेस का किराया शामिल नहीं है।

ऐसे समझिए सामान्य और प्रीमियम टिकट किराए का गणित
- अगर आप 28 अक्टूबर को दिल्ली से कोलकाता के लिए नॉर्मल एक्सप्रेस ट्रेन में थर्ड एसी का प्रीमियम टिकट चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 7,185 रुपए और सेकंड एसी के लिए करीब 9 हजार रुपए चुकाने होंगे।
- यह नॉर्मल किराए से 3-4 गुना ज्यादा है। जबकि सामान्य दिनों में विमान का किराया 3-5 हजार रुपए होता है।
 
कहां से कहां तक 3एसी सामान्य 3एसी प्रीमियम 2एसी प्रीमियम
दिल्ली-चेन्नई 2,000 रुपए 7,185 रुपए 8,970 रुपए
दिल्ली-कोलकाता 1,595 रुपए 5,095 रुपए 6,665 रुपए
भोपाल-दिल्ली 1,045 रुपए 2,370 रुपए 4,420 रुपए
चेन्नई-कोलकाता 1,775 रुपए 6,305 रुपए 7,800 रुपए
 
पूरी खबर के लिए यहाँ क्लिक करें

Source: Dainik Bhaskar

बाकी ख़बरें