राहुल गांधी ने फिर साधा सरकार पर निशाना, कहा- COVID वैक्सीन पर मोदी सरकार की नहीं है कोई रणनीति

Written by sabrang india | Published on: September 5, 2020
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि अब तक सरकार के पास कोरोना वैक्सीन को लेकर कोई रणनीति होनी चाहिए थे, लेकिन अभी भी इसके कोई संकेत नहीं हैं। राहुल ने ट्विटर पर लिखा कि सरकार की अनिश्चितता चिंताजनक है।



राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा “कोविड वैक्सीन तक पहुंची की एक रणनीति अब तक होनी चाहिए थी, लेकिन अभी भी इसके कोई संकेत नहीं हैं। सरकार की अनिश्चितता चिंताजनक है।”

राहुल गांधी ने ये बात अपने एक पुराने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि कोविड-19 वैक्सीन बनाने वाले देशों में भारत भी होना चाहिए था।

भारत में कोरोना वायरस की तीन वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। ये ऑक्सफॉर्ड-सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की वैक्सीन Covishield, हैदराबाद की भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड की वैक्सीन Covaxin और अहमदाबाद की Zydus Cadila की वैक्सीन Zycov D हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ। हर्षवर्धन ने हाल ही में कहा था कि देश में साल के अंत तक कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन आ जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगले चार से पांच महीनों में कोविड-19 की वैक्सीन उपलब्ध होने की संभावना है।
 

बाकी ख़बरें