राहत पैकेज को लेकर राहुल का मोदी पर हमला- दुनिया का सबसे महंगा कार्यक्रम होगा इससे 'हाउडी मोदी'

Written by Sabrangindia Staff | Published on: September 21, 2019
कॉरपोरेट टैक्स में कटौती को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम दुनिया का सबसे महंगा कार्यक्रम होगा। सरकार ने इसके लिए 1.40 लाख करोड़ रुपये खर्च कर दिए। सरकार के आज के राहत पैकेज से खजाने पर करीब 1.45 लाख करोड़ रुपये का भार पड़ेगा।



एक ट्वीट के जरिये प्रतिक्रिया देते हुए गांधी ने कहा कि यह आश्चर्य में डालने वाली बात है कि मोदी अमेरिका से जाने से पहले बाजार में तेजी लाने को इतने बेताब हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यक्रम फिर भले ही हाउडी मोदी कार्यक्रम हो, आर्थिक मुश्किलों की वास्तविकता को नहीं छिपा सकता है। लेकिन पीएम ने हाउडी मोदी कार्यक्रम से पहले बाजार में तेजी लाने के लिए 1.4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए। ह्यूस्टन का यह कार्यक्रम दुनिया का सबसे महंगा कार्यक्रम बन गया है।

राहुल गांधी की यह टिप्पणी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा टैक्स कटौती की घोषणाएं किए जाने के बाद आई है। इससे सरकारी खजाने पर 1.45 लाख करोड़ रुपये का भार पड़ेगा। सरकार ने ये बदलाव अध्यादेश के जरिये किए हैं।

बाकी ख़बरें