यूपी: 'मदरसा की तर्ज पर प्रार्थना' पढ़ने के लिए प्रधानाध्यापक, शिक्षक पर मामला दर्ज

Written by Siasat | Published on: December 22, 2022


बरेली: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की स्थानीय इकाई ने आरोप लगाया है कि यहां के एक सरकारी स्कूल में मदरसे की तरह की नमाज पढ़ी जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने प्रिंसिपल और एक शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 
बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) विनय कुमार ने कहा कि यह घटना फरीदपुर स्थित एक सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुई।
 
उन्होंने कहा कि वीएचपी की स्थानीय इकाई के कुछ सदस्यों ने स्कूल के प्रिंसिपल नाहिद सिद्दीकी और शिक्षा मित्र (शिक्षक) वजीरुद्दीन पर स्कूल में "मदरसा-प्रकार की प्रार्थना" पढ़कर हिंदू बहुल क्षेत्र में लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया।
 
बीएसए ने कहा कि विहिप सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी छात्रों का धर्म परिवर्तन कराने की भी कोशिश कर रहे थे।
 
पुलिस ने कहा कि घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
 
बीएसए ने बताया कि विहिप के नगर अध्यक्ष सोमपाल राठौर के शिकायती पत्र के आधार पर बुधवार को प्रधानाध्यापक और शिक्षा मित्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी।
 
उन्होंने कहा कि यह आरोप है कि वजीरुद्दीन प्रिंसिपल सिद्दीकी के कहने पर लंबे समय से "मदरसा-प्रकार की प्रार्थना" आयोजित कर रहा था और विरोध करने वाले छात्रों को धमकी दी गई थी।
 
बीएसए ने कहा कि इस मामले में प्राचार्य से स्पष्टीकरण मांगा गया है, जबकि शिक्षामित्र के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।

Courtesy: The Daily Siasat

बाकी ख़बरें