राज्यसभा के रिकॉर्ड से निकाली गई प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी

Written by Sabrangindia Staff | Published on: August 11, 2018
प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी. इसके बाद उनके बयान के उस हिस्से को सदन की कार्यवाही से निकाल दिया गया. आमतौर पर सदन में भाषण के दौरान किसी आपत्तिजनक बात को कह देना आम बात है, लेकिन ऐसा बहुत कम होता है कि प्रधानमंत्री के भाषण के किसी हिस्से को हटाना पड़े.



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा उपसभापति के रूप में एनडीए प्रत्याशी हरिवंश की जीत के बाद दिए गए अपने भाषण में कांग्रेस उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद को लेकर एक टिप्पणी की थी, जिसे 'अपमानजनक' मानकर सदन के रिकॉर्ड से हटा दिया है. इससे पहले राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू ने शिकायत पर कहा था कि भाषण को देखा जाएगा और यदि कुछ आपत्तिजनक लगा तो उसे रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा.

एनडीए उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह को जीत की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह चुनाव दो हरि के बीच में था. अब सदन पर 'हरि-कृपा' बनी रहेगी. पीएम मोदी ने इसके बाद बीके हरिप्रसाद के नाम का जिक्र कर एक टिप्पणी की, जिस पर कांग्रेस पार्टी ने आपत्ति की. राज्यसभा सचिवालय के मुताबिक प्रधानमंत्री के भाषण के एक हिस्से को आपत्तिजनक और अपमानजनक माना गया और उसे रिकॉर्ड से हटा दिया गया है.

बाकी ख़बरें