एंटीगुआ के पीएम ने कहा- धोखेबाज है मेहुल चोकसी, भारत वापस भेजा जाएगा

Written by Sabrangindia Staff | Published on: September 26, 2019
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में देश से फरार आरोपी मेहुल चोकसी पर एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन का बयान आया है। एंटीगुआ के प्रधानमंत्री ने मेहुल चोकसी को धोखेबाज बताया है और कहा है कि भारतीय अधिकारी उसकी जांच करने के लिए स्वतंत्र हैं। इसके अलावा एंटीगुआ के प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मेहुल चोकसी की अपीलें खत्म हो जाएंगी उसको तुरंत भारत वापस भेजा जाएगा।



एंटीगुआ के प्रधानमंत्री ने गैस्टन ब्राउन ने कहा मेहुल को देश में रखने का कोई लाभ नहीं हो रहा है क्योंकि वो देश में कुछ भी योगदान नहीं दे रहा। इसके अलावा ये भी कहा कि भारत को अधिकार है कि वो एंटीगुआ जाकर पूछताछ कर सके।

उन्होंने कहा कि मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि जैसे ही मेहुल की अपीलें खत्म हो जाएंगी उसको भारत वापस भेज दिया जाएगा। उसे भारत में प्रत्यर्पित किया जाएगा। बस कुछ वक्त की बात है। अगर मेहुल चोकसी सहयोग करने के लिए तैयार है तो, वो (भारत) पूछताछ करने के लिए आ सकते हैं। इसमें मेरी सरकार का कुछ लेना देना नहीं हैं। अगर मेरे अधिकारी भारत की तरफ से मिली किसी जानकारी के आधार पर मेहुल चोकसी को नागरिकता देते हैं तो इसके लिए भारत की सरकार को जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी।

हालांकि एंटीगुआ के पीएम गैस्टन ब्राउन ने ये तो साफ नहीं किया है कितने वक्त में मेहुल चोकसी को भारत भेजा जाएगा। बता दें कि मेहुल चोकसी का मामला एंटीगुआ की कोर्ट में चल रहा है। हालांकि उनके बयानों से मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की संभावनाओं को बल मिलता है। बता दें कि हाल ही में गैस्टन ब्राउन ने मेहुल चोकसी की नागरिकता को रद्द करने का ऐलान भी किया था। ये कदम भारत के दवाब में उठाया था।

आपको बता दें कि मेहुल चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी हैं और देश से फरार हो चुके हैं। गीतांजलि ग्रुप के मालिक मेहुल चोकसी ने गैरकानूनी तरीके से पैसा कमाकर हजारों करोड़ की प्रॉपर्टी बना ली थी।

बाकी ख़बरें