नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रिय कार्यक्रम 'मन की बात' का प्रसारण रविवार सुबह 11 बजे एक बार फिर शुरु हुआ। यह कार्यक्रम करीब आधे घंटे तक चला। 'मन की बात' कार्यक्रम टीवी, रेडियो के अलावा यूट्यूब पर भी दिखाया जाता है। इस बार मन की बात कार्यक्रम को भाजपा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के अलावा नरेंद्र मोदी, पीएमओ और दूरदर्शन पर भी अपलोड़ किया गया था लेकिन इस बार हर चैनल को लाइक के मुकाबले डिसलाइक की संख्या अधिक थी।

भाजपा के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए इस वीडियो पर 4.5 लाख से ज्यादा डिसलाइक आ चुके हैं। शायद ये पहली बार है जब इस प्रोग्राम के वीडियो पर इतने ज्यादा डिसलाइक आए हैं।
भाजपा के अलावा इस वीडियो को पीएमओ के यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया है, जहां इस पर 70 हजार से ज्यादा बार डिसलाइक किया जा चुका है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मन की बात प्रोग्राम के वीडियो पर 1 लाख से ज्यादा डिसलाइक आए हैं।
बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के दम पर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है। पार्टी का आईटी सेल भी बहुत मजबूत है लेकिन जिस तरह से इस बार मन की बात का हाल हुआ है उससे कहीं न कहीं यह संदेश जा रहा है कि अब युवाओं का मोह मोदी से हट रहा है। बीजेपी के लिए यह निश्चित ही चिंता का विषय है क्योंकि सोशल मीडिया के दम पर ही बीजेपी ने 2014 में भारी बहुमत से सत्ता हासिल की है।
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर ट्विटर पर भी #studentdislikepmmodi ट्रेंड में रहा। इस हैशटैग को लेकर हजारों लोगों ने ट्वीट किया है। NEET एग्जाम को लेकर भी माना जा रहा है कि छात्र मोदी सरकार से खफा हैं क्योंकि अभी पूरी तरह से यातायात भी बहाल नहीं हुआ है ऐसे में वे अपने परीक्षा केंद्रों पर कैसे पहुंचेंगे व कहां रुकेंगे।