हे शूद्र! मैला ढ़ोना आध्यात्मिक सुख देता है और वो तुम्हें ही करते रहना है!

Written by sabrang india | Published on: February 25, 2019
हे शूद्र!

लो पैर तुम्हारे साफ हो गये
अब चप्पलों की जरूरत नहीं तुम्हें
तुम उतर सकते हो सीवर में बे-फिक्र
तुम मरोगे नहीं, तुम्हे
निर्वाण मिलेगा अब
सीधा स्वर्ग में जाओगे
बिना रोक टोक
विचरण करोगे साहब संग
हवा महल में।

मरे हुए जानवरों की खाल नहीं उतारोगे 
अब तुम रेस्तरां के मालिक बनोगे
थानों के थानेदार
मंदिरों के प्रबंधक बनोगे।

नहीं रहोगे गावों के दक्षिण टोला में अब
शहरों की बहुमंजिला मे बसोगे
साहब ने धो दिये है पांव तुम्हारे
अब नहीं फटेंगी एड़ियां तुम्हारी
नही पड़ेगी बिवायी
बदबू नहीं आएगी तुम्हारे शरीर से अब।

अब तुम सुअर नहीं बकरा खाओगे
मूस नहीं मुर्गा खाओगे
हगने को होगा टायलेट
नहाने को बाथरूम
मेकडोनल मे बैठ कर 
खा सकोगे पीजा बर्गर।

संभ्रात स्कूलों मे पढ़ा करेंगे तुम्हारे बच्चे
तुम नहीं दिखोगे अब अजनबी से
अपने ही लोगों से अब डरोगे नहीं
शादियां रचा सकोगे धूम धाम से
घोड़े पर सवार होगा दूल्हा बेफिक्र
पानी पी सकोगे किसी भी कुओं से नल से

जिंदा नही जलाया जाएगा अब तुम्हें
बलात्कार का शिकार नहीं होंगी
तुम्हारी बेटियां बीबियां बहुएं
अब तुम भी जजमानी कर सकोगे !
क्योंकि अब चरण हो गये हैं साफ तुम्हारे
जहां धरोगे पवित्र हो जाएगी वो धरा !

और हां !!
मैला ढ़ोना आध्यात्मिक सुख देता है
और वो तुम्हें ही करते रहना है !

(महेंद्र सिंह की वॉल से साभार)
 

बाकी ख़बरें