नवनिर्माण सेना का ऐलानः फरीदाबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ेगा हाफिज जुनैद की हत्या का मुख्य आरोपी

Written by Sabrangindia Staff | Published on: October 4, 2018
पिछले साल 22 जून को ईद की खरीददारी करके अपने घर लौटते समय दिल्ली से मथुरा आ रही ट्रेन में बल्लभगढ़ के हाफिज जुनैद की हत्या कर दी गई थी. इस हमले दो अन्य लोग भी बुरी तरह घायल कर दिए गए थे. पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया था लेकिन पुलिस ने मात्र 32 दिन के भीतर ही कोर्ट में चार्जशीट पेश करने से पहले ही चार मुख्य आरोपियों को फरीदाबाद कोर्ट से जमानत दिला दी थी और कुछ दिन पहले एक और आरोपी को पंजाब और हरियाणा कोर्ट जमानत दे दी है. अब जेल के अंदर एक मुख्य आरोपी है और उसको भी गुरुवार को कोर्ट ने जमानत दे दी है.                          



वहीं नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने ऐलान किया है कि नीमका जेल में बंद जुनैद हत्याकांड के मुख्य आरोपी नरेश सहरावत को फरीदाबाद लोकसभा का प्रत्याशी बनाएंगे और उन्हें भारी मतों से जितवाकर फरीदाबाद का अगला सांसद बनाएंगे.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अमित जानी ग्राम भमरौला (पलवल) निवासी नरेश सहरावत के परिवार वालों से मिलकर उन्हें नरेश उम्मीदवार बनाने के लिए राजी कर लिया था. अमित जानी ने नरेश के अलावा आगरा सीट से राजसमंद निवासी शम्भू लाल रैगर, नोएडा सीट से बिसाहड़ा निवासी हरिओम सिसोदिया, मथुरा सीट से करनाल निवासी विकास कुमार जैसे विवादित लोगों को उम्मीदवार बनाया है.

आज नोएडा में एक प्रेस वार्ता करके इन उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा की जाएगी.

नरेश सहरावत इस वक्त फरीदाबाद की नीमका जेल में बंद है, अमित जानी का कहना है नरेश सहरावत ने अपनी जान की हिफाजत के लिए जुनैद की हत्या की थी. अगर नरेश सहरावत ने जुनैद की हत्या ना की होती तो वह अपने साथियों के साथ खुद मारा जाता. अपनी जान की हिफाजत करने वाला कभी गुनहगार नहीं होता. नरेश को हम सांसद बनाकर जेल से आजाद कराएंगे.

केस अब सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार से जवाब मांगा था तो जवाब देने के लिए पुलिस ने चार हफ्ते का समय मांगा है. जब तक सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आता है फरीदाबाद कोर्ट में चल रहे ट्रायल को स्टे दे रखा है.

बाकी ख़बरें