जमानत की अवधि खत्म होने के बाद निडर मुस्कान लिए जेल पहुंचीं नताशा नरवाल

Written by Sabrangindia Staff | Published on: May 31, 2021
नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की छात्रा नताशा नरवाल ने रविवार को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण कर दिया। कोविड-19 संक्रमण से पिता की मौत के बाद कोर्ट से तीन सप्ताह की जमानत मिलने पर वे बाहर थीं। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नरवाल रविवार को वापस जेल आ गईं। इस दौरान उनके चेहरे पर निडर मुस्कान नजर आई।



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने बताया कि नताशा नरवाल को अगले दो सप्ताह के लिए क्‍वारंटीन रखा जाएगा और उनकी सेहत की निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाद में नरवाल को अन्य कैदियों के साथ रखा जाएगा। पिंजरा तोड़ अभियान की कार्यकर्ता नताशा नरवाल को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए हिंसा से जुड़े मामले में पिछले साल मई में गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली उच्च न्यायालय ने नरवाल को उनके पिता के अंतिम संस्कार के लिए तीन सप्ताह की जमानत दी थी।

बता दें कि दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में तिहाड़ जेल में बंद 'पिंजरा तोड़' मुहिम की एक्टिविस्ट नताशा नरवाल को उनके पिता महावीर नरवाल की मौत के बाद दिल्ली हाईकोर्ट से 10 मई को अंतरिम जमानत मिल गई थी। नताशा नरवाल को सिर्फ तीन सप्ताह के लिए 50 हजार के निजी मुचलके और सशर्त जमानत मिली थी। नताशा के पिता महावीर नरवाल का कोरोना महामारी की वजह से निधन हुआ था।

इसके साथ दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि आरोपी नताशा अपना फोन नंबर और लोकेशन की जानकारी स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच को देंगी। इसके अलावा आरोपी नताशा नरवाल अर्बन स्टेट रोहतक हरियाणा के एसएचओ को भी अपना नंबर देंगी। वहीं, हाईकोर्ट ने कहा था कि आरोपी नताशा नरवाल अपने पिता के अंतिम संस्कार करते वक्त पीपीई किट पहनेंगी और तमाम कोविड प्रोटोकॉल का पालन करेंगी।

 

बाकी ख़बरें