मध्यप्रदेश में बीजेपी की बढ़ने लगीं मुश्किलें

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: October 18, 2018
मध्यप्रदेश में चुनावों की तारीखें निकट आने के साथ ही बीजेपी की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। पार्टी को जो जमीनी फीडबैक मिला है, उसमें कार्यकर्ताओं के नाराज होने और पार्टी से कट जाने की खबरें आई हैं।

shivraj singh chauhan

स्थिति ये भी हो सकती है कि चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी को कई जगह कार्यकर्ताओं और प्रचारकों की कमी पड़ सकती है। हालात संभालने के लिए आरएसएस ने निष्क्रिय कार्यकर्ताओं की जगह अपने स्वयंसेवकों को तैनात करने की वैकल्पिक रणनीति बनाई है।

इस रणनीति से बीजेपी उम्मीदवारों को कार्यकर्ताओं की कमी तो नहीं झेलनी पड़ेगी, लेकिन इसके साथ ही एक नया संकट खड़ा हो सकता है।

आरएसएस ने बीजेपी के नेताओं से सत्ता-विरोधी लहर हावी होने की बात कही है और कहा है कि इससे निपटने के लिए बहुत सारे मौजूदा विधायकों के टिकट काटने पड़ेंगे। संघ का कहना है कि इन विधायकों के खिलाफ क्षेत्र में भारी आक्रोश है। इनका टिकट काटे बिना भाजपा का सरकार बनाना मुश्किल है।

मौजूदा विधायकों में से आधे से ज्यादा के टिकट काटने पड़ गए तो बीजेपी में बगावत होने के आसार बन सकते हैं। टिकट से वंचित होने वाले नेता या तो पार्टी छोड़ देंगे, किसी दूसरी पार्टी में चले जाएंगे, या पार्टी में रहकर ही भीतरघात करेंगे।

इतना ही नहीं, संघ कई मंत्रियों के कामकाज से भी नाराज है और उनके भी टिकट कटवाना चाहता है। ऐसे में अपने-अपने असर वाले इलाकों में ये मंत्री बीजेपी को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं।

बाकी ख़बरें