मोदी का समर्थन कर फंसे कल्याण सिंह, राष्ट्रपति ने केंद्र से कहा, कार्रवाई हो

Written by sabrang india | Published on: April 4, 2019
नई दिल्ली। राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह द्वारा पीएम मोदी के समर्थन में दिए गए बयान को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोदी सरकार से कहा है कि वह इस मामले में कल्याण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करे।

कल्याण सिंह ने यूपी के अलीगढ़ में कहा था, “नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनना चाहिए।” इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी। जांच के बाद आयोग ने कहा था कि कल्याण सिंह ने अपने संवैधानिक पद के नियमों का उल्लंघन किया है।”

चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति से पत्र लिख कर कल्याण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी। अब राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय को इस मामले की फाइल बढ़ाई है, और कहा है कि उनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाए। देर शाम आयोग की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा के बाद राष्ट्रपति को चिट्ठी भेजी गई। चिट्ठी में कल्याण सिंह के बयान और आचार संहिता के पालन पर उसके असर का विस्तार से ब्यौरा है।

राज्यपाल के पद की गरिमा के मुताबिक आयोग ने इस मामले में राष्ट्रपति से ही समुचित संज्ञान लेने की अपील की गई है। राज्यपाल कल्याण सिंह के भाजपा का कार्यकर्ता होने, बीजेपी को जिताने और मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की बात सार्वजनिक रूप से कहने से बवाल मच गया। खुद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की।

आयोग की बैठक में भी इस बात पर सहमति बनी कि कल्याण सिंह के बयान से आचार संहिता की भावना को धक्का लगा है। इस मामले में राष्ट्रपति भवन को चिट्ठी लिखी गई। अब राष्ट्रपति भवन ने इस मामले में गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है।

बाकी ख़बरें