गठबंधन प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज का आरोप- कौशांबी में राजा भैया के समर्थकों ने कब्जाया बूथ

Written by sabrang india | Published on: May 6, 2019
यूपी की सभी 14 सीटों पर सोमवार को 5वें चरण में वोट डाले जा रहे हैं। राज्य की कौशांबी लोकसभा सीट पर सुबह के शुरुआती मतदान में बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगा है। कौशाम्बी लोकसभा सीट से गठबंधन के उम्मीदवार इंद्रजीत सरोज ने एक बूथ पर जबरन कब्जे का आरोप लगाया है। 

कौशाम्बी लोकसभा सीट से 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं बीजेपी ने मौजूदा सांसद विनोद कुमार सोनकर को फिर से टिकट दिया है। उनसे मुकाबले के लिए सपा-बसपा गठबंधन की तरफ से सपा के इंद्रजीत सरोज मैदान में हैं। कांग्रेस की तरफ से गिरीश पासी चुनावी दंगल में हैं।

गठबंधन के प्रत्याशी इंद्रजीत ने कहा कि नजर बंद लोग मतदान केन्द्रों पर कब्जा कर रहे हैं और गांव में दहशत फैला रहे हैं। राजा भैया के समर्थक पंकज और रोहित सिंह धमाका करवाकर मतदान करवा रहे हैं।

हालांकि जिले के अधिकारी मनीष वर्मा ने नेता इंद्रजीत के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि जिले में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। साथ ही जहां से भी ईवीएम में खराबी की शिकायतें आ रही थीं उन्हें ठीक कर दिया गया है।  

लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को न सिर्फ नेताओं के बयान बल्कि उनकी दबंगई पर भी लगाम लगाने की जरूरत पड़ रही है। इसलिए आयोग ने रविवार को ही राजा भैया, सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव, गुलशन यादव सहित आठ लोगों को नजरबंद कर रखा है।

फिलहाल कौशांबी लोकसभा सीट से 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े हैं। जिनमें बीजेपी से मौजूदा सांसद विनोद कुमार सोनकर, सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज एवं काँग्रेस के गिरीश पासी शामिल हैं।

बाकी ख़बरें