CAA पर बोले कन्हैया कुमार- अगर आप हमें नागरिक नहीं मानते तो हम भी आपको सरकार नहीं मानेंगे

Written by sabrang india | Published on: December 17, 2019
नागरिकता कानून के विरोध में बिहार में गुरुवार (19 दिसंबर) को बंद का ऐलान किया गया है। इस दौरान सोमवार (16 दिसंबर) को कम्युनिस्ट पार्टी के नेता व जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने एनआरसी व नागरिकता संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार को चेतावनी दी। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप हमें नागरिक नहीं मानते तो हम भी आपको सरकार नहीं मानेंगे।’’ बता दें कि एनआरसी और सीएए के विरोध में बिहार के पूर्णिया जिले में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें कन्हैया कुमार ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने छात्रों से कहा कि प्रदर्शन करो, लेकिन शांति व दृढ़ता के साथ।



उन्होंने एनआरसी के नतीजों से सतर्क रहने की अपीन करते हुए कहा कि यह हिंदू-मुसलमान का मामला नहीं है, बल्कि यह संविधान से जुड़ा मामला है। संविधान को दूषित होने से बचाने का मामला है। पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में सीएए और एनआरसी के विरोध में आयोजित जन प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए कन्हैया ने कहा,‘यह लड़ाई एक दिन की नहीं है। यह लड़ाई लंबी चलेगी।’ उन्होंने इसके लिए युवाओं के जोश और होश में रहने की जरूरत बताते हुए कहा कि इस लड़ाई को मुकाम तक पहुंचाना है।

सीएए और एनआरसी को ‘संविधान की आत्मा पर हमला’ बताते हुए उन्होंने कहा, ‘आज संविधान पर संकट आ खड़ा हुआ है। संविधान को बचाने की जरूरत है। संविधान की मूल भावना है कि किसी भी नागरिक के साथ जाति या धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होगा, लेकिन इसके ठीक उलटा किया जा रहा है। जिन लोगों को अपने देश के संविधान से प्यार नहीं है, वे ही ऐसे काले कानून का समर्थन कर रहे हैं।’

उन्होंने युवाओं से संयमित और अनुशासित रहने की अपील करते हुए कहा कि इन दोनों चीजों से किसी भी आंदोलन को हर हाल में जीता जाता है। इस रैली में सीमांचल के कई गैर-बीजेपी दलों के विधायक और अन्य नेता शामिल हुए। रैली में सीमांचल इलाके के हजारों लोग, खासकर मुसलमान बड़ी संख्या में शामिल हुए।

बाकी ख़बरें