हनुमान बेनीवाल और तिवाड़ी की ताकत से भाजपा के होश उड़े

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: October 30, 2018
राजस्थान में आखिरकार वही हुआ जो भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नहीं चाहते थे। भाजपा और वसुंधरा राजे से नाराज विधायक हनुमान बेनीवाल ने जयपुर में विशाल हुंकार रैली में अलग दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया।

Hnuman Beniwal

वसुंधरा की चिंता इस बात से और बढ़ गई है कि उनके एक और कट्टर विरोधी घनश्याम तिवाड़ी ने भी हनुमान बेनीवाल से हाथ मिला लिया है। तिवाड़ी पहले ही भारत वाहिनी नाम से अलग दल बना चुके हैं।

अब बेनीवाल और तिवाड़ी ने मिलकर तीसरे मोर्चे की नींव रख दी है। इस तीसरे मोर्चे की खासियत ये है कि इसमें भारतीय जनता पार्टी से नाराज किसानों की पूरी भागीदारी है और कमान भी उनके हाथों में है जो वसुंधरा राजे के विरोध के लिए जाने जाते रहे हैं।

विशाल जनसमुदाय की मौजूदगी से उत्साहित हनुमान बेनीवाल ने वसुंधरा राजे की सरकार के जाने का ऐलान कर दिया और कहा कि अगला मुख्यमंत्री किसान का बेटा ही होगा। बेनीवाल ने मौजूदा सरकार में भ्रष्टाचार और घोटालों की जांच कराकर दोषियों को जेल में डालने का भी ऐलान कर दिया।

बेनीवाल ने किसानों का कर्जा माफ करने, किसानों को मुफ्त बिजली देने,  राज्य में खाली पड़े चार लाख कर्मचारियों के पद भरने, मजबूत लोकायुक्त बनाने, स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करने, बेरोजगारों को दस हजार रुपए का बेरोजगार भत्ता देने जैसे लोकलुभावन ऐलान भी कर दिए।

सत्ता बचाने की जद्दोजहद में लगी भाजपा के सामने अब तीसरे नंबर पर खिसक जाने का खतरा पैदा हो गया है। तीसरे मोर्चे में तिवाड़ी और बेनीवाल अब और भी दलों को मिलाने की कोशिश करेंगे।

बाकी ख़बरें