BJP नेता ने 'जींस' पहनने पर महिला एंकर को टोका, कहा- आपको घाघरा चोली या साड़ी पहननी चाहिए

Written by Sabrangindia Staff | Published on: January 25, 2019
भाजपा नेत्री और फिल्म अभिनेत्री मौसमी चटर्जी ने गुजरात के सूरत में एक कार्यक्रम के दौरान एक महिला एंकर के 'जींस' पहनने पर टोका. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते 21 जनवरी को भाजपा की स्थानीय ईकाई की ओर से एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई  थी. 



मौसमी चटर्जी  द्वारा युवती को दी गयी यह सलाह कई समाचार चैनलों के कैमरों में कैद हो गयी. जब शर्ट, पैंट पहने हुए महिला एंकर ने अतिथियों का परिचय हॉल में मौजूद मीडियाकर्मियों एव अन्य श्रोताओं से कराया तो मौसमी चटर्जी ने माइक संभाला और एंकर के परिधान के चयन पर अपनी नाखुशी जताई.

मौसमी चटर्जी  ने कहा, ‘‘अगली बार जब आप इस तरह के किसी कार्यक्रम के लिए आएं तो भारतीय परिधान पहनें. हम सभी आधुनिक पहनावा पहनते हैं लेकिन आपको स्थान का ख्याल भी रखना चाहिए.''

चटर्जी ने कहा कि, ‘‘हम जींस पहनकर मंदिर नहीं जा सकते.'' उन्होंने कहा, ‘‘बेहतर होता कि सलवार कमीज पहनें या घाघरा चोली या साड़ी पहनी जाए. हमारी धरोहर को बचाना हमारी जिम्मेदारी है.'' अभिनेत्री ने युवती को दोबारा इस तरह की ‘गलती' नहीं करने को कहा और यह भी बोला कि वह मां के रूप में उसे यह सलाह दे रही हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप नाखुश हों तो मुझे माफ करना.'' 

जब मौसमी चटर्जी की इस सलाह पर एक महिला संवाददाता ने आपत्ति जताई तो चटर्जी ने बचाव करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को इस तरह की सलाह की जरूरत है. जब कहा गया कि कोई भाजपा नेता कैसे बता सकता है कि क्या पहना जाए तो उन्होंने यह भी कहा, ‘‘इसे भाजपा से मत जोड़िए. मैं भारतीय नारी के नाते यह कह रही हूं. मुझे अपनी बेटियों को सलाह देने का हक है.'' चटर्जी इस महीने की शुरूआत में ही भाजपा में शामिल हुई हैं.

बाकी ख़बरें