झांसी में चुनाव के अगले दिन दो गाड़ियों में मिलीं EVM और VVPAT मशीनें, महोबा में एक ईवीएम मशीन गायब

Written by sabrang india | Published on: April 30, 2019
झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी में ईवीएम से लदे दो वाहन जब्त किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिटी मजिस्ट्रेट की गाड़ी में ईवीएम मशीनें लदी हुई थीं वहीं प्राइवेट गाड़ी में वीवीपैट मशीनें रखी गई थीं। सूचना पाकर हरकत में आई पुलिस को देख ईवाएम ले जा रहे कर्मचारी गाड़ी छोड़कर फरार हो गये। निर्वाचन विभाग ने ईवीएम को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी। इस मामले पर विपक्ष का आरोप है कि ईवीवएम में हो रहे घोटाले से इसके तार जुड़े हुए हैं। वहीं, झांसी जिलाधिकारी ने न्यूज 18 की खबर के संदर्भ में एक पत्र लिखकर इन ईवीएम व वीवीपीएटी मशीनों के बारे में बताया है।


जिलाधिकारी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि इन ईवीएम को अभ्ययिर्यों, प्रेक्षक व निर्वाचन अभिकर्ताओँ की उपस्थिति में स्ट्रॉन्ग रूम में जमा करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि ये ईवीएम अनुपयुक्त हैं जिन्हें स्ट्रॉन्ग रूम में जमा कराने के लिए ले जाया जा रहा था। जो अभ्यर्थी शिकायत करने आए थे इन ईवीएम व वीवीपीएटी मशीनों को उऩके सामने चेक कराया गया व स्ट्रान्ग रूम में जमा करा दिया गया। शिकायतकर्ता अभ्यर्थियों की संतुष्टि के साथ ही इन्हें सील कर जमा कराया गया है। मौके पर शांति कायम है। 



वहीं हमीरपुर-महोबा तिंदवारी लोकसभा सीट 47 में चौथे चरण के मतदान के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। मतदान स्थल से पीठासीन अधिकारी की लापरवाही के चलते कल शाम वोटिंग प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद ईवीएम मशीन अचानक गायब हो गयी। स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन मिलान के दौरान मशीन गायब होने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित तमाम आलाधिकारियों के देर रात तक मौके का मुआयना करने के बाद भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी। फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक आलाधिकारी ईवीएम मशीन की तलाश में जुटे हुए हैं तो वहीं लापरवाह पीठासीन अधिकारी सहित मतदान में लगे अन्य कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

मामला महोबा के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के नोगांव फंदना गांव का है। जहां लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सम्पन्न हुए मतदान के बाद राजकीय पालीटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों के मिलान का कार्य चल रहा था तभी अचानक मशीन गायब नजर आयीं तो जिला पीठासीन अधिकारी सहित सभी आलाधिकारियों में हड़कंप मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी सहदेव, पुलिस अधीक्षक स्वामीनाथ सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव में पहुंच मशीन को तलाश करने का प्रयास किया मगर सफलता हाथ नही मिल सकी है। पुलिस और प्रशासनिक आलाधिकारियों द्वारा गांव में डेरा डाल ग्रामीणों की मदद के सहारे ईवीएम मशीन की तलाश जा रही है।

फिलहाल प्रशासनिक तंत्र इस पूरे घटना क्रम से बचता नजर आ रहा है तो वही बूथ क्रमांक 127 पर तैनात शरद नगायच प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी रजिया बेगम, तृतीय मतदान अमरेंद्र कुमार, पीठासीन कमलेश कुमार को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ जारी है। गांव में भी पुलिस बल लगातार पूछताछ कर रही है। 

बाकी ख़बरें