देश में 36 लाख पार हुए कोरोना के मामले, अबतक 64617 लोगों की मौत

Written by sabrang india | Published on: August 31, 2020
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब तो हर दिन 70 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। संक्रमितों का आंकड़ा 36 लाख 19 हजार पार कर चुका है। 



covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 36,19,169 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 27,72,928 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 64,617 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 7,81030 एक्टिव केस हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 78,512 नए मामले सामने आए। वहीं, इस दौरान कुल 971 लोगों की इस वायरस से मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 36,21,246 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। इनमें से 7,81,975 सक्रिय मामले हैं और 27,74,802 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दूसरी तरफ, अब तक  64,469 लोगों की इस वायरस के चलते मौत हुई है। 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया है कि 30 अगस्त तक 4,23,07,914 नमूनों की जांच की गई है। वहीं, इसमें 8,46,278 नमूनों की जांच कल ही की गई है। 

रविवार को  आए 78 हजार से अधिक नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में 78,761 नए मामले और 948 मौतें रिपोर्ट की गई। यह एक दिन के भीतर रिकॉर्ड सबसे ज्यादा मामले हैं। देश में कुल कोरोना मामले 35,42,734 जिसमें  7,65,302 सक्रिय, 27,13,934 ठीक / डिस्चार्ज / विस्थापित और 63,498 मौतें शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 76,472 नए मामले सामने आए और 1,021 लोगों की जान चली गई है। नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 34 लाख 63 हजार हो गई है। इनमें से 62,550 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 7 लाख 52 हजार है और 26 लाख 48 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। एक दिन पहले देश में रिकॉर्ड 77,266 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं कई प्रदेश ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे मगर प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए। कोरोना मामलों की वजह से आर्थिक गतिविधियों पर पड़े प्रभाव को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने 1 सितंबर से शुरू हो रहे अनलॉक 4 के दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत दिल्ली में 7 सितंबर से मेट्रो सेवा शुरू हो रही है।

बाकी ख़बरें