रात के अंधेरे में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने की साजिश, BJP पर कांग्रेस के MLA बंधक बनाने का आरोप

Written by Sabrangindia Staff | Published on: March 4, 2020
देश के कई दूसरे राज्यों में जोड़ तोड़ (हॉर्स ट्रेडिंग) की राजनीति में हाथ आजमाने के बाद बीजेपी ने अब मध्य प्रदेश में ‘अपरेशन लोटस’ पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मध्य प्रदेश में रात के अंधेरे में बीजेपी पर लोकतंत्री की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा है। कांग्रेस के मुताबिक, बीजेपी ने 8 विधायकों को बंधक बना लिया है। इन विधायकों में 4 कांग्रेस के हैं, एक निर्दलीय और बाकी विधायक एसपी और बीएसपी के हैं।



आधी रात को कांग्रेस ने बीजेपी पर विधायकों को गुरुग्राम के एक होटल में बंधक बनाने का आरोप लगाया। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी विधायकों की खरीद फरोख्त में लगी हुई है। रातभर चले सियासी उठापटक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कुछ विधायकों को होटल से बाहर निकाल लेने की बात कही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “हमें लगता है कि होटल में 10-11 विधायक थे, जिनमें 6 विधायक कांग्रेस खेमे में लौट आए हैं। बाकी के चार विधायकों को बीजेपी ने बेंगलुरु भेज दिया है, लेकिन वो सभी भी लौट आएंगे।”

जो विधायक गुरुग्राम होटल पहुंचे थे, उनमें कांग्रेस के चार विधायक थे। इसके अलावा बीएसपी और समाजवादी पार्टी के भी विधायक थे। दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार सुरक्षित थी, है और रहेगी।

गौर करने वाली बात यह है कि बीजेपी का यह खेल ऐसे समय में सामने आया है जब कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था कि बीजेपी राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए उनकी पार्टी के विधायकों को रिश्वत देने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया था कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा 25-35 करोड़ रुपये देकर कांग्रेस के विधायकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले पिछले साल जुलाई में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने मध्य प्रदेश विधानसभा में कमलनाथ सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि ऊपर से आदेश है। तुम्हारी सरकार नहीं बचेगी।

 

बाकी ख़बरें