नई दिल्ली। ईसाइयों के त्योहार क्रिसमस से पहले महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कथित तौर पर चरमपंथियों द्वारा चर्च में लोगों पर हमला करने का मामला सामने आया है। मामला कोवाड के न्यू लाइफ चर्च का बताया जा रहा है। इस हमले में आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनमें से तीन को ज्यादा चोट बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि यह हमला रविवार को प्रार्थना के दौरान हुआ। जिस वक्त चर्च में प्रार्थना चल रही थी उसी वक्त करीब दो दर्जन लोग मुंह पर ढाठा बांधे चर्च में घुस आए और धारदार हथियार व शराब की बोतलों से वहां उपस्थित लोगों पर हमला कर दिया।
एक गैर वैरीफाइड ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि कोल्हापुर में न्यू लाइफ फेलोशिप चर्च में रविवार की पूजा सेवा के दौरान, लगभग दो दर्जन नकाबपोश चरमपंथी चर्च में घुस आए और मंडली पर धारदार हथियार, शराब की बोतलों और पत्थरों से हमला किया।
लोकमत अखबार के मराठी एडिशन में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 10-15 अज्ञात लोगों ने 40 लोगों की एक मण्डली पर हमला किया जो एक भीमसेन गणपति चव्हाण के घर पर रविवार की प्रार्थना के लिए एकत्र हुए थे। इसमें कहा गया है कि हमलावरों द्वारा करीब 12 लोगों को घायल कर दिया गया। भीड़ के इकट्ठा होने के बाद हमलावर भाग गए। वहां उपस्थित लोगों ने दावा किया कि वे “जय भवानी… जय शिवाजी” के नारे लगा रहे थे।
बताया जा रहा है कि यह हमला रविवार को प्रार्थना के दौरान हुआ। जिस वक्त चर्च में प्रार्थना चल रही थी उसी वक्त करीब दो दर्जन लोग मुंह पर ढाठा बांधे चर्च में घुस आए और धारदार हथियार व शराब की बोतलों से वहां उपस्थित लोगों पर हमला कर दिया।
एक गैर वैरीफाइड ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि कोल्हापुर में न्यू लाइफ फेलोशिप चर्च में रविवार की पूजा सेवा के दौरान, लगभग दो दर्जन नकाबपोश चरमपंथी चर्च में घुस आए और मंडली पर धारदार हथियार, शराब की बोतलों और पत्थरों से हमला किया।
लोकमत अखबार के मराठी एडिशन में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 10-15 अज्ञात लोगों ने 40 लोगों की एक मण्डली पर हमला किया जो एक भीमसेन गणपति चव्हाण के घर पर रविवार की प्रार्थना के लिए एकत्र हुए थे। इसमें कहा गया है कि हमलावरों द्वारा करीब 12 लोगों को घायल कर दिया गया। भीड़ के इकट्ठा होने के बाद हमलावर भाग गए। वहां उपस्थित लोगों ने दावा किया कि वे “जय भवानी… जय शिवाजी” के नारे लगा रहे थे।