कांग्रेस ने 6 बागी नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। ये सभी पार्टी के विरुद्ध जाकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस के बागियों का चुनाव में उतरना बीजेपी के लिए फायदेमंद माना जा रहा है।

जशपुरनगर -विधानसभा चुनाव के लिए नामाकंन की प्रक्रिया के तीसरे दिन कांग्रेस के बागी प्रत्याशी प्रदीप खेस ने पार्टी से बगावत करके निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था। प्रदीप खेस ने अपने समर्थकों के साथ प्रेस को संबोधित करते हुए कहा था कि ईसाई समाज की सरकार से नाराजगी है जिसके देखते हुए हम जशपुर विधानसभा में खड़ा होना चाहते है। इसके लिए समाज में आपसी सहमति बन चुकी है। बीते रविवार को घोलेंग, शांति भवन सहित कई चर्च ने सूचना प्रकाशित करके लोगों को बताया गया कि कोई समाज का अधिकृत प्रत्याशी नहीं है।
जशपुर विधानसभा में 34 हजार ईसाई मतदाता हैं। जिससे अनुमान लगाया जा रहा था कि इससे कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में बड़ा नुकसान होगा क्योंकि ईसाई मतदाता कांग्रेस के परम्परागत वोटर माने जाते रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी के विरूद्ध जाकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के नेता प्रदीप खेस को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। 4 नवंबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पत्र जारी करते हुए प्रदीप समेत प्रदेश के छह बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया।
कैथलिक सभा का बयान:

कुनकुरी महागिरजा घर के बिशप इमानुएल केरकेट्टा ने कहा कि कोई भी चुनाव अपनी मर्जी से लड़ सकता है। लेकिन प्रदीप खेस को चर्च या समाज ने चुनाव में नहीं खड़ा किया। निर्दलीय प्रत्याशी अगर मजबूत नहीं हो तो वह सिर्फ़ वोट कटाने की भूमिका निभा सकता है। इससे समाज का हित नहीं होने वाला इसलिए मैंने प्रदीप खेस को निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ने की सलाह दी थी। मेरा और किसी चर्च का प्रदीप खेस को कोई समर्थन नहीं है।
जी ई एल चर्च [ प्रोटेस्टटेंट समाज ] बिशप – राइट रेवरेंट लोलस मिंज ने कहा कि जशपुर विधानसभा में हमारे ईसाई समाज से जशपुर विधान सभा के लिए समाज की और से कोई अधिकृत प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतारा गया है। इसलिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि किसी बात नहीं आकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की लिए अवश्य मतदान करें।
फादर निस्तोर के भाजपा में शामिल होने की खबर वायरल, फादर ने फर्जी बताया
इस बीच जशपुर जिले से सोशल मोडिया में एक खबर वायरल हुई जिसमें बताया गया है कि जिले के वासनतला चर्च के फादर निस्तोर ने मंगलवार को भाजपा का दामन थाम लिया है। खबर में बताया गया है कि मंगलवार को सतपाल जी महाराज का वासनतला में आगमन हुआ था। सतपाल जी महाराज के जाने के बाद फ़ादर निस्तोर ने भाजपा का दामन थाम लिया है।
हालांकि खबर वायरल होने के बाद अब फादर निस्तोर खुद कैमरे के सामने आये और भाजपा में शामिल होने की पूरी सच्चाई बताते हुए कहा कि वो भाजपा में नहीं गये हैं बल्कि वो वहां भाषण सुनने गये थे तभी भाजपा के कुछ लोग उन्हें जबरजस्ती पकड़ कर मंच पर ले गये और टोपी गमछा लगा कर फोटों खिंचने लगे। उन्होंने बताया कि वो कांग्रेस के हैं और रहेंगे।
फादर निस्तोर का बयान:
कांग्रेस का बागी नेताओं पर एक्शन
कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते रायपुर के कांग्रेसी पार्षद सहित प्रदेश के 6 नेताओंको पार्टी ने 6 साल के लिए निकाल दिया है। इसमें जशपुर से प्रदीप खेस, रायगढ़ से शंकर अग्रवाल, मुंगेली से रूपलाल कोसरे,कसडोल गोरेलाल साहू, संजारी बालोद मीना साहू को पार्टी से निष्काषित किया गया है। बता दें कि ये सभी कांग्रेस से बगावत कर चुनाव लड़ रहे हैं।
पार्टी की ओर से जारी आदेश....

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 के दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीटों पर 17 को मतदान
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 के तहत दूसरे चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए 15 नवंबर यानी आज शाम पांच बजे तक प्रचार-प्रसार का शोर थम जाएगा। मतदान की समाप्ति समय के 48 घंटे पूर्व से सार्वजनिक मंचों से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा, लेकिन इस दौरान प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे।
958 उम्मीदवार आजमा रहे अपना भाग्य
दूसरे चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे है, जिनमें 827 पुरुष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग के उम्मीदवार हैं। मतदान के दौरान प्रदेश के एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता तथा 684 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं, जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी।
नौ मतदान केंद्रों में दोपहर तीन बजे तक मतदान
बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्र कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इनके अलावा अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।
Related:

जशपुरनगर -विधानसभा चुनाव के लिए नामाकंन की प्रक्रिया के तीसरे दिन कांग्रेस के बागी प्रत्याशी प्रदीप खेस ने पार्टी से बगावत करके निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था। प्रदीप खेस ने अपने समर्थकों के साथ प्रेस को संबोधित करते हुए कहा था कि ईसाई समाज की सरकार से नाराजगी है जिसके देखते हुए हम जशपुर विधानसभा में खड़ा होना चाहते है। इसके लिए समाज में आपसी सहमति बन चुकी है। बीते रविवार को घोलेंग, शांति भवन सहित कई चर्च ने सूचना प्रकाशित करके लोगों को बताया गया कि कोई समाज का अधिकृत प्रत्याशी नहीं है।
जशपुर विधानसभा में 34 हजार ईसाई मतदाता हैं। जिससे अनुमान लगाया जा रहा था कि इससे कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में बड़ा नुकसान होगा क्योंकि ईसाई मतदाता कांग्रेस के परम्परागत वोटर माने जाते रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी के विरूद्ध जाकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के नेता प्रदीप खेस को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। 4 नवंबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पत्र जारी करते हुए प्रदीप समेत प्रदेश के छह बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया।
कैथलिक सभा का बयान:

कुनकुरी महागिरजा घर के बिशप इमानुएल केरकेट्टा ने कहा कि कोई भी चुनाव अपनी मर्जी से लड़ सकता है। लेकिन प्रदीप खेस को चर्च या समाज ने चुनाव में नहीं खड़ा किया। निर्दलीय प्रत्याशी अगर मजबूत नहीं हो तो वह सिर्फ़ वोट कटाने की भूमिका निभा सकता है। इससे समाज का हित नहीं होने वाला इसलिए मैंने प्रदीप खेस को निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ने की सलाह दी थी। मेरा और किसी चर्च का प्रदीप खेस को कोई समर्थन नहीं है।
जी ई एल चर्च [ प्रोटेस्टटेंट समाज ] बिशप – राइट रेवरेंट लोलस मिंज ने कहा कि जशपुर विधानसभा में हमारे ईसाई समाज से जशपुर विधान सभा के लिए समाज की और से कोई अधिकृत प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतारा गया है। इसलिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि किसी बात नहीं आकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की लिए अवश्य मतदान करें।
फादर निस्तोर के भाजपा में शामिल होने की खबर वायरल, फादर ने फर्जी बताया
इस बीच जशपुर जिले से सोशल मोडिया में एक खबर वायरल हुई जिसमें बताया गया है कि जिले के वासनतला चर्च के फादर निस्तोर ने मंगलवार को भाजपा का दामन थाम लिया है। खबर में बताया गया है कि मंगलवार को सतपाल जी महाराज का वासनतला में आगमन हुआ था। सतपाल जी महाराज के जाने के बाद फ़ादर निस्तोर ने भाजपा का दामन थाम लिया है।
हालांकि खबर वायरल होने के बाद अब फादर निस्तोर खुद कैमरे के सामने आये और भाजपा में शामिल होने की पूरी सच्चाई बताते हुए कहा कि वो भाजपा में नहीं गये हैं बल्कि वो वहां भाषण सुनने गये थे तभी भाजपा के कुछ लोग उन्हें जबरजस्ती पकड़ कर मंच पर ले गये और टोपी गमछा लगा कर फोटों खिंचने लगे। उन्होंने बताया कि वो कांग्रेस के हैं और रहेंगे।
फादर निस्तोर का बयान:
कांग्रेस का बागी नेताओं पर एक्शन
कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते रायपुर के कांग्रेसी पार्षद सहित प्रदेश के 6 नेताओंको पार्टी ने 6 साल के लिए निकाल दिया है। इसमें जशपुर से प्रदीप खेस, रायगढ़ से शंकर अग्रवाल, मुंगेली से रूपलाल कोसरे,कसडोल गोरेलाल साहू, संजारी बालोद मीना साहू को पार्टी से निष्काषित किया गया है। बता दें कि ये सभी कांग्रेस से बगावत कर चुनाव लड़ रहे हैं।
पार्टी की ओर से जारी आदेश....

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 के दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीटों पर 17 को मतदान
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 के तहत दूसरे चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए 15 नवंबर यानी आज शाम पांच बजे तक प्रचार-प्रसार का शोर थम जाएगा। मतदान की समाप्ति समय के 48 घंटे पूर्व से सार्वजनिक मंचों से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा, लेकिन इस दौरान प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे।
958 उम्मीदवार आजमा रहे अपना भाग्य
दूसरे चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे है, जिनमें 827 पुरुष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग के उम्मीदवार हैं। मतदान के दौरान प्रदेश के एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता तथा 684 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं, जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी।
नौ मतदान केंद्रों में दोपहर तीन बजे तक मतदान
बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्र कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इनके अलावा अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।
Related: