बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का बेतुका बयान, बोले- सावन-भादो में हर साल रहती है मंदी

Written by Sabrangindia Staff | Published on: September 2, 2019
देश में आर्थिक मंदी को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार को एक बेतुका बयान दे डाला। उनका कहना है कि कुछ विपक्षी पार्टी इसे लेकर बेवजह का शोर मचाकर देश में घबराहट की स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह सावन भादो में आने वाला एक साइक्लिक स्लोडाउन है। 



अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सुशील मोदी ने लिखा कि केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए 32 सूत्री राहत पैकेज की घोषणा और 10 छोटे बैंकों के विलय की पहल से लेंडिंग कैपिसिटी बढ़ाने जैसे जो चौतरफा उपाय किए हैं, उनका असर अगली तिमाही में महसूस किया जाएगा। वैसे तो हर साल सावन-भादो में मंदी रहती है, लेकिन इस बार मंदी का ज्यादा शोर मचाकर कुछ लोग चुनावी पराजय की खीज उतार रहे हैं। बिहार में मंदी का खास असर नहीं है इसलिए वाहनों की बिक्री नहीं घटी। केंद्र सरकार जल्द ही तीसरा पैकेज घोषित करने वाली है।

बता दें कि सरकार ने हाल ही में आर्थिक विकास दर के आंकड़े जारी किए जिसके मुताबिक इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी 5.8 प्रतिशत से घटकर 5 फीसदी रह गई है। 

वित्त मंत्रालय के केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने शुक्रवार को इन आंकड़ों को जारी किया। पिछले साल यह इसी दौरान आठ फीसदी के पार थी। वहीं पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में यह 5.8 फीसदी थी।

बाकी ख़बरें