भिलाई में डेंगू से 31 दिनों में 36 की मौत

Written by Anuj Shrivastava | Published on: September 1, 2018
Raman singh modi

छत्तीसगढ़ से प्रकाशित पत्रिका अखबार के आज के पहले पन्ने पर ये ख़बर है कि यहां के भिलाई शहर में बीती 31 जुलाई से 30 अगस्त के बीच यानि एक महीने के अन्दर डेंगू रोग से 36 लोगों की मौत हो चुकी है. ये सिर्फ़ एक शहर का आंकड़ा है, प्रदेश के बाकी इलाकों में भी डेंगू से होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इन 36 मौतों के बाद प्रदेश के स्वस्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर की नींद टूटी और उन्होंने वहां के अस्पतालों का दौरा किया, कहा कि मौतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. वहां की व्यवस्था-अव्यवस्था उन्हें समझ में आई या नहीं ये तो मालूम नहीं पर उनके लौटने के चार घंटे के अन्दर ही अस्पताल में डेंगू से एक और मौत हुई और उसके 12 घंटे के अन्दर फिर एक मौत हुई. जिन दो लड़कियों की मौत हुई उनमे से एक को डेंगू की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद भी अस्पताल में भर्ती करने की बजाए घर भेज दिया गया था. हालत बिगड़ने पर परिजन उसे फिर अस्पताल लाए जहां उसकी मौत हो गई.

छत्तीसगढ़ की स्वस्थ्य सेवाएं कितनी बीमार हैं और यहां का स्वस्थ्य महकमा मरीज़ों के प्रति कितना लापरवाह है इसका अहसास यहां के किसी भी सरकारी अस्पताल या मेडिकल कॉलेज में कदम रखते ही हो जाता है.

बीजेपी की सरकार को विज्ञापन वाली सरकार यूं ही नहीं कहते हैं जिस 20 पन्नों के अखबार की ये ख़बर है उसके 19 पन्नों पर प्रदेश की बीजेपी सरकार की उपलब्धियों से भरे विज्ञापन छपे हैं. उससे भी बड़ी मज़े की बात ये कि जिस पन्ने पर भिलाई शहर में डेंगू से हुई मौत की ख़बर छपी है उसी पन्ने पर छपे विज्ञापन में प्रधानमन्त्री और मुख्यमंत्री ठहाका मारते दिख रहे हैं और उसी भिलाई शहर के विकास का हवाला देकर बस्तर में विकास करने का वादा कर रहे हैं.

बाकी ख़बरें