नई दिल्ली। चंडीगढ़ में बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बारला के बेटे विकास बारला पर एक लड़की के साथ छेड़खानी और कार से पीछा करने का आरोप लगा है। जब यह मामला हुआ तो लड़की ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर ही विकास बारला और उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया। लेकिन कुछ ही घंटों के भीतर उसे जमानत भी मिल गई। बता दें कि विकास बारला के खिलाफ आईपीसी की धार 354 डी और धारा 185 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जबकि अपहरण की कोशिश की धारा हटा दी गई है।
मुख्य बातें-
वहीं सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। भाजपा नेताओं और उनके संबंधियों के एक के बाद एक विवादों में फंसने के बाद ट्विटर पर यूजर्स ने # बेटी बचाओ भाजपा से ट्रेंड चलाया है।
ट्विटर हैंडल @TKprajapati_ ने लिखा-
ट्विटर हैंडल @realkeerthi ने लिखा- अब गोदी मीडिया और अंध भक्त पीड़िता को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। ये लोग किसी रेपिस्ट से कम नहीं हैं।
ट्विटर हैंडल @hallagullaboy ने लिखा-
ट्विटर हैंडल @HasibaAmin ने लिखा- बीजेपी बेटी बचाओ अभियान चला रही है। बीजेपी नेताओं के अपराधी बेटों की रक्षा कर रही है।
ट्विटर यूजर @imlalarahul ने लिखा- हरियाणा की बीजेपी सरकार में अगर सरकारी अफसर की बेटी सुरक्षित नहीं हैं तो गरीब लड़कियां कैसे सुरक्षित हो सकती हैं। मोदी कहते हैं बेटी बचाओ।
ट्विटर हैंडल @AAPKA_RK ने लिखा- कैसे राजनीतिक दबाव में आईएएस की बेटी के साथ छेड़खानी केस में कुछ न हो सका, तो आम जनता की सुरक्षा क्या।
साभार: नेशनल दस्तक
- बीजेपी अध्यक्ष के बेटे पर लड़की से छेड़खानी और पीछा करने का आरोप
- चौबीस घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को दे दी जमानत
- ट्विटर ट्रेंड बना बेटी बचाओ भाजपा से
वहीं सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। भाजपा नेताओं और उनके संबंधियों के एक के बाद एक विवादों में फंसने के बाद ट्विटर पर यूजर्स ने # बेटी बचाओ भाजपा से ट्रेंड चलाया है।
साभार: नेशनल दस्तक