गौतस्करी करते हुए रंगे हाथ धरा गया बजरंग दल कार्यकर्ता

Written by Sabrangindia Staff | Published on: August 1, 2018
गौतस्करी के लिए देशभर में हंगामा खड़ा करने वाले बजरंग दल के एक कार्यकर्ता और उसके सहयोगी को पुलिस ने मैंगलुरु से गिरफ्तार किया है. आरोपी बजरंग दल कार्यकर्ताओं की पहचान शशिकुमार (48)
और ड्राइवर अब्दुल हरीश (21) के रुप में हुई है.



स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते गुरुवार की सुबह हिंदुत्ववादी संगठन बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद् ने गौ तस्कारी और गौ हत्या रोकने के लिए प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन करने वालों में आरोपी शशिकुमार भी शामिल था. 

इसी दिन रात को कदांबू जंक्शन इलाके में पुलिस अधिकारियों को गौ तस्करी की सूचना मिली. जब उन्होंने एक अशोक लेयलेंड पिक अप ट्रक की तलाशी ली तो उसमें कथित तौर पर चार गायें और एक बछड़ा मिला.

इसके बाद पुलिस ने मौके से 48 वर्षीय शशिकुमार और उसके 21 वर्षीय ड्राइवर अब्दुल हरीश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पुष्टि की है कि शशिकुमार बजरंग दल का सदस्य है और विट्टलपदनूर जिले का रहने वाला है, जबकि अब्दुल का गौ तस्करी में रिकॉर्ड मिला है.

पुलिस के मुताबिक गायों और बछड़े को ले जाने के लिए इस तरह ट्रक को मोडीफाइड किया गया था कि कोई अंदाजा न लग पाए कि उसके भीतर क्या है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु अधिनियम और गाय वध रोकथाम अधिनियम की धाराओं और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 379 (चोरी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

बाकी ख़बरें