यूपी में जंगलराजः महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया और मारपीट की

Written by Sabrangindia Staff | Published on: December 31, 2018
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में दलितों पर अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब भदोही के गोपालगंज इलाके से इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक यहां कुछ लोगों ने छेड़खानी का विरोध करने पर एक महिला कालीन बुनकर को घर में घुसकर पीटा और उसके बाद निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया. इस मामले में पीड़ित पक्ष के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया है.



पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव के मुताबिक, गोपीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 32 वर्षीय एक महिला शनिवार को बुनकरों के लिए जारी होने वाला शिल्पी कार्ड बनवाने गई थी. आरोप है कि वहां लाल चंद यादव नामक व्यक्ति ने उससे छेड़खानी की. महिला ने इसका विरोध किया तो यादव नाराज हो गया.

उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि शाम को लाल चंद अपने तीन अन्य साथियों प्रदीप यादव, रिंकू यादव और राजधर यादव को लेकर जबरन उसके घर में घुस गया और उसे बुरी तरह पीटा. फिर घर से बाहर ला कर उसे निर्वस्त्र कर गांव में दौड़ा-दौड़ाकर उससे मारपीट की गई. इस दौरान गांव के लोग तमाशबीन बने रहे. उनमें से कुछ ने घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया.

यादव ने बताया कि घायल महिला का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लाल चंद यादव को रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ख़बरों के अनुसार, पीड़िता अपने मामले को लेकर कोतवाली गई तो पुलिस मेडिकल कर पहले तो मामले को जल्दी से रफा दफा करने में जुटी रही लेकिन मामला हल न होने पर आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाए उसे घर वापस कर दिया. आरोपी व्यक्ति गांव के ही रिश्ते में पीड़ित महिला का जेठ लगता है.

पुलिस ने पीड़ित महिला और उसके पति के ख़िलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में गोपीगंज थाना इंस्पेक्टर अनिल यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

बाकी ख़बरें