मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी करने पर 40 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Written by Sabrangindia Staff | Published on: October 1, 2019
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक नारेबाजी करने के आरोप में चालीस छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक इन छात्रों ने भदोही जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ कथित तौर पर अपशब्दों के साथ नारेबाजी की।



पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जिले के काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गत 27 सितम्बर को होने वाले छात्र संघ के चुनाव को जिला अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बारिश के कारण रद्द कर दिया था।

उन्होंने बताया कि इसके विरोध में एसपी छात्रसभा से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी लव कुश यादव ने अपने समर्थकों के साथ जलूस निकाल कर मुख्यमंत्री योगी, जिला प्रशासन तथा पुलिस के विरुद्ध बेहद अपमानजनक नारेबाजी और गली गलौज की थी, जिसका एक विडियो रविवार को वायरल हुआ।

खबरों के मुताबिक इसके आधार पर दरोगा मक्खन लाल ने लव कुश सहित 14 नामजद और 26 अज्ञात समेत कुल 40 छात्रों के खिलाफ रविवार रात मामला दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि 15 हजार छात्रों वाले इस राजकीय महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एसपी छात्रसभा सहित कुल सात प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था।

बाकी ख़बरें