अजमेर: बेरोजगारों ने सिर मुंडाकर दर्ज कराया विरोध

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: July 6, 2018

अजमेर में राजस्थान लोक सेवा आयोग, आरपीएसी के कार्यालय के बाहर बेरोजगारों का महापड़ाव जारी है। दैनिक भास्कर के मुताबिक, वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड 2 के 2016 के चयनित आवेदकों को अभी तक नियुक्ति न मिलने से नाराज बेरोजगारों ने सिर मुंडवाकर विरोध दर्ज कराया।

Dharna

Image Courtesy: https://www.bhaskar.com


राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले धरना दे रहे बेरोजगारों ने सरकार पर युवाओं को बरबाद करने का आरोप लगाया और सरकार विरोधी नारे लगाए।

आरपीएसी केसचिव पीसी बेरवाल और अतिरिक्त कलेक्टर के साथ बेरोजगारों के प्रतिनिधियों की बातचीत भी हुई लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला और धरना जारी रखने का फैसला किया गया।

धरना बुधवार से शुरू हुआ था। बेरोजगारों का कहना है कि सरकार केवल आश्वासन देकर धरना समाप्त कराना चाहती है लेकिन वे लोग मांगें पूरी होने तक महापड़ाव जारी रखेंगे और 7 जुलाई को प्रधानमंत्री की सभा में पहुंचकर विरोध दर्ज कराएंगे।

2016 में वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड 2 के चयनित करीब 7 हजार शिक्षक अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं, जबकि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की बेहद कमी है जिससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। आयोग इनकी नियुक्ति अनुशंसा भेज देता है तो प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कई विषयों शिक्षकों की कमी पूरी हो जाएगी। 

अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि आयोग ने जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई नहीं की तो अगले चरण में वे आमरण अनशन शुरू कर देंगे। 

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव की अगुवाई में बुधवार को इन लोगों ने काली माता के मंदिर परिसर में एकत्र होकर आयोग के कार्यालय तक रैली निकाली थी और फिर तब से वहीं पर धरना जारी है।
 

बाकी ख़बरें