दो साल पहले टुर्की के समुंद्र तट पर औंधे मुंह पड़े मासूम अयलान कुर्दी की लाश ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था। डेढ़ साल के मासूम कुर्दी की मासूम से तस्वीर ने पूरी दुनिया का ध्यान तो अपनी ओर खींचा ही था दशकों से गृह युद्ध में फंसे देशों पर भी सवाल खड़ा कर दिया था।
अयलान कुर्दी जैसी दिलों को झकझोरती एक और तस्वीर दुनिया के सामने आई है। यह तस्वीर बानगी है गृह युद्ध जैसे हालातों से जूझ रहे म्यामांर में रोहिंग्या मुसलमानों पर हो रहे जुल्म और ज्यादती की।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार 16 साल के इस मासूम का नाम मोहम्मद शोहयत है। खबर के अनुसार उसका परिवार म्यामांर में हिंसा से बचने के लिए उसका परिवार भागकर बांग्लादेश के लिए निकला था। इसी बीच मासूम की मौत हो गई और उसकी लाश तैर कर बांग्लादेश म्यामांर सीमा पर स्थित नफ नदी के तट पर पहुंच गई।
पूरी खबर के लिए यहाँ क्लिक करें
साभार: अमर उजाला
अयलान कुर्दी जैसी दिलों को झकझोरती एक और तस्वीर दुनिया के सामने आई है। यह तस्वीर बानगी है गृह युद्ध जैसे हालातों से जूझ रहे म्यामांर में रोहिंग्या मुसलमानों पर हो रहे जुल्म और ज्यादती की।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार 16 साल के इस मासूम का नाम मोहम्मद शोहयत है। खबर के अनुसार उसका परिवार म्यामांर में हिंसा से बचने के लिए उसका परिवार भागकर बांग्लादेश के लिए निकला था। इसी बीच मासूम की मौत हो गई और उसकी लाश तैर कर बांग्लादेश म्यामांर सीमा पर स्थित नफ नदी के तट पर पहुंच गई।
पूरी खबर के लिए यहाँ क्लिक करें
साभार: अमर उजाला