जयपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार को कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय को मुद्दों को उठाने में सावधान रहना चाहिए और भाजपा को समाज का ध्रुवीकरण करने का मौका नहीं देना चाहिए। खुर्शीद स्थानीय निकायों में कांग्रेस के नवनिर्वाचित पार्षदों के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मुसलमानों को समाज के सभी वर्गों से जुड़ने की कोशिश करनी चाहिए।
उन्होंने कहा, ''हमें हमारे मुद्दे उठाते हुए सावधान रहना चाहिए, जिससे भाजपा को समाज का ध्रुवीकरण का कोई मौका नहीं मिले। हमें अपने मुद्दे उठाते हुए भयभीत नहीं होना चाहिए। कांग्रेस ने हमेशा देश की एकता के लिए काम किया है लेकिन आज लोकतंत्र खतरे में है।''
खुर्शीद ने कार्यक्रम के बाद संवादाताओं से कहा, ''हम भाग्यशाली हैं कि गैर मुस्लिम हमेशा हमारी चिंताओं को उठाते रहे हैं।''
बता दें कि ध्रुवीकरण आज की राजनीति का अचूक हथियार बन गया है। ध्रुवीकरण करके ही सरकारें बन रही हैं, इस बात से बेखबर कि समाज किस तरह से बंट रहा है। सांप्रदायिक सद्भाव की मिसालें अब दूर की कौड़ी नजर आने लगी हैं। इसके बावजूद कुछ अमन पसंद लोग समाज में जागरुकता फैलाकर सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रयत्नशील नजर आते हैं।
उन्होंने कहा, ''हमें हमारे मुद्दे उठाते हुए सावधान रहना चाहिए, जिससे भाजपा को समाज का ध्रुवीकरण का कोई मौका नहीं मिले। हमें अपने मुद्दे उठाते हुए भयभीत नहीं होना चाहिए। कांग्रेस ने हमेशा देश की एकता के लिए काम किया है लेकिन आज लोकतंत्र खतरे में है।''
खुर्शीद ने कार्यक्रम के बाद संवादाताओं से कहा, ''हम भाग्यशाली हैं कि गैर मुस्लिम हमेशा हमारी चिंताओं को उठाते रहे हैं।''
बता दें कि ध्रुवीकरण आज की राजनीति का अचूक हथियार बन गया है। ध्रुवीकरण करके ही सरकारें बन रही हैं, इस बात से बेखबर कि समाज किस तरह से बंट रहा है। सांप्रदायिक सद्भाव की मिसालें अब दूर की कौड़ी नजर आने लगी हैं। इसके बावजूद कुछ अमन पसंद लोग समाज में जागरुकता फैलाकर सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रयत्नशील नजर आते हैं।