शामली ज़िले में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की अगुवाई में भैंसवाल गांव पहुंचे भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को किसानों का भारी विरोध झेलना पड़ा है। किसानों ने गांव में एंट्री करने वाले रास्ते पर ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर प्रतिनिधिमंडल का रास्ता रोक दिया। वहीं, किसानों ने संजीव बालियान मुर्दाबाद व किसान एकता ज़िंदाबाद के नारे भी लगाए और भाजपा नेताओं को गांव से खदेड़ दिया। किसानों ने दो टूक कहा कि 250 किसान मर गए वहां जाने की बजाय यहां आ गए। उन्होंने कहा कि पहले इस्तीफा देकर आओ तब बात करेंगे। भाजपा नेता, बत्तीसा खाप के चौधरी से मिलने गांव पहुंचे थे। यही नहीं, गठवाला खाप के चौधरी बाबा हरिकिशन मलिक ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान आदि को बीजेपी के गुलाम तक बता डाला।
मामला जनपद शामली के गांव भैंसवाल का है जहां पर मंत्री संजीव बालियान की अगुवाई में बीजेपी के मंत्रियों नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल बत्तीसा खाप के चौधरी बाबा सूरजमल से कृषि कानूनों को लेकर मुलाकात करने पहुंचा था। गांव में मंत्रियों के पहुंचने की खबर का पता चलते ही ग्रामीणों ने गांव में एंट्री वाले रास्ते पर ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर, मंत्री का काफिला रोक दिया। जैसे तैसे मंत्री और प्रतिनिधिमंडल ने गांव में एंट्री की तो गांव में घुसते ही किसानों ने बीजेपी व संजीव बालियान मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं नारेबाजी के दौरान मंत्री संजीव बालियान के समर्थकों और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
मंत्री के समर्थकों और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी नोकझोंक के बाद संजीव बालियान भी ताव में आ गए और गाड़ी पर खड़े होकर किसानों को धमकाने लगे। मंत्री संजीव बालियान गाड़ी पर खड़े होकर किसानों को धमकाते हुए कहा कि ऐसे 10 आदमियों के विरोध करने से मुर्दाबाद नहीं होता। केंद्रीय मंत्री ने झल्ला कर कहा कि चंद लोगों के विरोध की वजह से उनका अभियान रुकने वाला नहीं है।
आपको बता दें कि बुढ़ियान खाप के बाबा सचिन कालखंडे बाबा संजय कालखंडे ने सुबह ही बीजेपी नेताओं के इस प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इनकार कर दिया था जिसके बाद गठवाला खाप के बाबा हरिकिशन मलिक से मिलने के बाद, बीजेपी के मंत्रियों का प्रतिनिधिमंडल भैंसवाल पहुंचा था।
आपको याद होगा कि तीन दिन पहले ही गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम यूपी के नेताओं को आदेश दिए थे, कि वह खाप चौधरियों के पास जाएं और उनसे मिलकर कृषि कानूनों के फायदे को समझाएं। बीजेपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी, मंत्री सुरेश राणा, बुढ़ाना से विधायक उमेश मलिक, शामली से विधायक तेजिंदर निरवाल, बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल आदि शामिल थे।
उधर, गठवाला खाप के चौधरी बाबा हरिकिशन ने संजीव बालियान आदि मंत्रियों को बीजेपी का गुलाम बताया और उन्हीं के सामने नसीहत देते हुए किसानों को संगठित होने की बात कही। कहा कि तुम्हें आंदोलन करने और कहीं जाने की जरूरत नहीं है। तुम संगठित रहो यह खुद तुम्हारे पास घुटने रगड़ते हुए आएंगे। तीन कृषि कानूनों को लेकर चौधरी ने नेताओं पर तंज कसते हुए, कहा कि लोगों की आँखों पर पट्टी मत बांधो।
खाप चौधरी ने कहा कि तुम लोग गद्दों पर रहते हो और किसान खेत में मिट्टी के ढेलों और कांटों पर रहता है। अब तुम लोग किसानों के गट्टों की कमाई भी छीनना चाहते हो। खाप चौधरी की इस नसीहत के बाद मंत्री संजीव बालियान हाथ जोड़ते हुए नजर आए और कहा कि नहीं बाबा हम ऐसा नहीं करेंगे आपकी समस्याओं को सुनने के लिए हम आपके बीच आए हैं। उन्हें सुनकर हम सरकार के सामने रखेंगे ताकि उनका समाधान कराया जा सके। मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि मैं इस बात की तो गारंटी नहीं दे सकता कि क्या होगा लेकिन हम आपकी बात सरकार के सामने जरूर रखेंगे।
मामला जनपद शामली के गांव भैंसवाल का है जहां पर मंत्री संजीव बालियान की अगुवाई में बीजेपी के मंत्रियों नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल बत्तीसा खाप के चौधरी बाबा सूरजमल से कृषि कानूनों को लेकर मुलाकात करने पहुंचा था। गांव में मंत्रियों के पहुंचने की खबर का पता चलते ही ग्रामीणों ने गांव में एंट्री वाले रास्ते पर ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर, मंत्री का काफिला रोक दिया। जैसे तैसे मंत्री और प्रतिनिधिमंडल ने गांव में एंट्री की तो गांव में घुसते ही किसानों ने बीजेपी व संजीव बालियान मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं नारेबाजी के दौरान मंत्री संजीव बालियान के समर्थकों और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
मंत्री के समर्थकों और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी नोकझोंक के बाद संजीव बालियान भी ताव में आ गए और गाड़ी पर खड़े होकर किसानों को धमकाने लगे। मंत्री संजीव बालियान गाड़ी पर खड़े होकर किसानों को धमकाते हुए कहा कि ऐसे 10 आदमियों के विरोध करने से मुर्दाबाद नहीं होता। केंद्रीय मंत्री ने झल्ला कर कहा कि चंद लोगों के विरोध की वजह से उनका अभियान रुकने वाला नहीं है।
आपको बता दें कि बुढ़ियान खाप के बाबा सचिन कालखंडे बाबा संजय कालखंडे ने सुबह ही बीजेपी नेताओं के इस प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इनकार कर दिया था जिसके बाद गठवाला खाप के बाबा हरिकिशन मलिक से मिलने के बाद, बीजेपी के मंत्रियों का प्रतिनिधिमंडल भैंसवाल पहुंचा था।
आपको याद होगा कि तीन दिन पहले ही गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम यूपी के नेताओं को आदेश दिए थे, कि वह खाप चौधरियों के पास जाएं और उनसे मिलकर कृषि कानूनों के फायदे को समझाएं। बीजेपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी, मंत्री सुरेश राणा, बुढ़ाना से विधायक उमेश मलिक, शामली से विधायक तेजिंदर निरवाल, बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल आदि शामिल थे।
उधर, गठवाला खाप के चौधरी बाबा हरिकिशन ने संजीव बालियान आदि मंत्रियों को बीजेपी का गुलाम बताया और उन्हीं के सामने नसीहत देते हुए किसानों को संगठित होने की बात कही। कहा कि तुम्हें आंदोलन करने और कहीं जाने की जरूरत नहीं है। तुम संगठित रहो यह खुद तुम्हारे पास घुटने रगड़ते हुए आएंगे। तीन कृषि कानूनों को लेकर चौधरी ने नेताओं पर तंज कसते हुए, कहा कि लोगों की आँखों पर पट्टी मत बांधो।
खाप चौधरी ने कहा कि तुम लोग गद्दों पर रहते हो और किसान खेत में मिट्टी के ढेलों और कांटों पर रहता है। अब तुम लोग किसानों के गट्टों की कमाई भी छीनना चाहते हो। खाप चौधरी की इस नसीहत के बाद मंत्री संजीव बालियान हाथ जोड़ते हुए नजर आए और कहा कि नहीं बाबा हम ऐसा नहीं करेंगे आपकी समस्याओं को सुनने के लिए हम आपके बीच आए हैं। उन्हें सुनकर हम सरकार के सामने रखेंगे ताकि उनका समाधान कराया जा सके। मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि मैं इस बात की तो गारंटी नहीं दे सकता कि क्या होगा लेकिन हम आपकी बात सरकार के सामने जरूर रखेंगे।